Saturday, May 7, 2016

2013 में नियुक्त संविदा शाला शिक्षकों के अध्यापक संवर्ग में संविलियन पश्चात नविन पेंशन योजना (NPS) में आवेदन करने के लिए आप की सहायता हेतु यह लेख पढ़ें

        2013 में नियुक्त संविदा शाला शिक्षकों के अध्यापक संवर्ग में संविलियन का समय नजदीक आरहा है। राज्य अध्यापक संघ नवनियुक्त संविदा शिक्षकों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए पुरे प्रदेश में शिविर आयोजित कर के सहायता  प्रदान करेगा। इसी क्रम में हमने नविन पेंशन योजना (NPS) में  आवेदन करने के लिए आप की सहायता के लिए  यह ब्लॉग लिखा है। इसमें आप PRAN आवंटित करने और योजना में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्राप्त कर सकते है। साथ ही इस ब्लॉग में आवेदन पूर्ति के सामन्य निर्देश भी हैं। 

स्थाई नियुक्ति खाता संख्‍या (PRAN) हेतु आवेदन करने के लिए इन निर्देशों का  पालन करें 


ब्लॉग के अंत में की लिंक को ओपन कर के आप CSRF 1 आवेदन  और S 5 आवेदन भी  प्राप्त कर सकते है इस CSRF  1 आवेदन के बाद आप योजना में सम्मिलित हो  पाएंगे और S 5  आप के DDO के लिए कवरिंग लेटर का प्रारूप है । 

Permanent Recruitment Account Number (PRAN) पूर्ति के निर्देश


     1-
इस फार्म का प्रयोग स्थानीय निकायों यथा पंचायत/नगरीय निकाय द्वारा नियुक्त अध्यापक संवर्ग  के अध्यापक करेगें। 
     2- फार्म की पूर्ति काली स्याही (बाल पेन) एवं केपिटल लेटर्स में की जाए। 
     3- फार्म के प्रत्येक खाने में केवल एक अक्षर/संखया का उल्लेख किया जाए। प्रत्येक शब्द के बीच में एक खाली बाक्स छोड़ा जाए।
     4- फार्म में निर्धारित स्थान पर कलर फोटोग्राफ  ( 3.5cm x 2.5cm ) चस्पा किया जाए। फोटोग्राफ पर स्टेपल अथवा पीन का प्रयोग नहीं किया जाए। 
       फार्म में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर/ अगूठे का निशान नहीं लगाया जाए। फोटोग्राफ पर हस्ताक्षर अथवा किसी भी प्रकार का मार्क होने पर उसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। यथा स्थान हस्ताक्षर किया जाना अनिवार्य है।

हम फार्म की पूर्ति करने के निर्देश भी आप को भेज रहे हैं ,कृपया आप पड़ कर फ्दर्म की पूर्ति करे


 
 
CSRF 1 आवेदन PDF में प्राप्त करने के लिए इस लिंक को ओपन करें


   S 5 आवेदन PDF में प्राप्त करने के लिए इस लिंक को ओपन करें यह आप के DDO के लिए कवरिंग लेटर का काम करेगा

सुरेश यादव
कार्यकारी जिलाध्यक्ष
राज्य अध्यापक संघ  जिला रतलाम 


2 comments:

  1. Thanks sir or jankari dete rehna hmara bhi knowdge bdega

    ReplyDelete
  2. sir ji apke dvara bahot achhi jankariya di gai he

    en jankariyo se bahot achha marg darshan mila

    ReplyDelete

Comments system

Saturday, May 7, 2016

2013 में नियुक्त संविदा शाला शिक्षकों के अध्यापक संवर्ग में संविलियन पश्चात नविन पेंशन योजना (NPS) में आवेदन करने के लिए आप की सहायता हेतु यह लेख पढ़ें

        2013 में नियुक्त संविदा शाला शिक्षकों के अध्यापक संवर्ग में संविलियन का समय नजदीक आरहा है। राज्य अध्यापक संघ नवनियुक्त संविदा शिक्षकों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए पुरे प्रदेश में शिविर आयोजित कर के सहायता  प्रदान करेगा। इसी क्रम में हमने नविन पेंशन योजना (NPS) में  आवेदन करने के लिए आप की सहायता के लिए  यह ब्लॉग लिखा है। इसमें आप PRAN आवंटित करने और योजना में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्राप्त कर सकते है। साथ ही इस ब्लॉग में आवेदन पूर्ति के सामन्य निर्देश भी हैं। 

स्थाई नियुक्ति खाता संख्‍या (PRAN) हेतु आवेदन करने के लिए इन निर्देशों का  पालन करें 


ब्लॉग के अंत में की लिंक को ओपन कर के आप CSRF 1 आवेदन  और S 5 आवेदन भी  प्राप्त कर सकते है इस CSRF  1 आवेदन के बाद आप योजना में सम्मिलित हो  पाएंगे और S 5  आप के DDO के लिए कवरिंग लेटर का प्रारूप है । 

Permanent Recruitment Account Number (PRAN) पूर्ति के निर्देश


     1-
इस फार्म का प्रयोग स्थानीय निकायों यथा पंचायत/नगरीय निकाय द्वारा नियुक्त अध्यापक संवर्ग  के अध्यापक करेगें। 
     2- फार्म की पूर्ति काली स्याही (बाल पेन) एवं केपिटल लेटर्स में की जाए। 
     3- फार्म के प्रत्येक खाने में केवल एक अक्षर/संखया का उल्लेख किया जाए। प्रत्येक शब्द के बीच में एक खाली बाक्स छोड़ा जाए।
     4- फार्म में निर्धारित स्थान पर कलर फोटोग्राफ  ( 3.5cm x 2.5cm ) चस्पा किया जाए। फोटोग्राफ पर स्टेपल अथवा पीन का प्रयोग नहीं किया जाए। 
       फार्म में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर/ अगूठे का निशान नहीं लगाया जाए। फोटोग्राफ पर हस्ताक्षर अथवा किसी भी प्रकार का मार्क होने पर उसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। यथा स्थान हस्ताक्षर किया जाना अनिवार्य है।

हम फार्म की पूर्ति करने के निर्देश भी आप को भेज रहे हैं ,कृपया आप पड़ कर फ्दर्म की पूर्ति करे


 
 
CSRF 1 आवेदन PDF में प्राप्त करने के लिए इस लिंक को ओपन करें


   S 5 आवेदन PDF में प्राप्त करने के लिए इस लिंक को ओपन करें यह आप के DDO के लिए कवरिंग लेटर का काम करेगा

सुरेश यादव
कार्यकारी जिलाध्यक्ष
राज्य अध्यापक संघ  जिला रतलाम 


2 comments:

  1. Thanks sir or jankari dete rehna hmara bhi knowdge bdega

    ReplyDelete
  2. sir ji apke dvara bahot achhi jankariya di gai he

    en jankariyo se bahot achha marg darshan mila

    ReplyDelete