सम्मानीय साथियों सादर वंदे।
1995/1998 से अल्पवेतन भोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत शिक्षाकर्मी संम्वर्ग से वर्तमान 2007 से गठित अध्यापक संवर्ग में पूर्ण लग्न, निष्ठा एवं समर्पण के साथ संघर्षशील कार्यरत साथियों का एक सपना जो सच हो अपना- समान कार्य का समान वेतन और शिक्षा विभाग हो अपना पूर्ण होने का समय आ गया है। अभी तक विगत एक वर्ष से विसंगति रहित छटे वेतन एवं एकता स्थापित करने के लिए किये गए प्रयास के सुखद परिणाम स्वरूप गठित अध्यापक संघर्ष समिति मध्यप्रदेश व अध्यक्षीय मंडल ने आपकी भावना एवं मनोभावों के अनुरूप शिक्षा विभाग में संविलियन एवं वास्तविक रूप से समान कार्य - समान वेतन की लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आज ज्ञापन प्रेषित कर शासन को आगाह करते हुए शिक्षा विभाग संविलियन संकल्प वर्ष 2017 की घोषणा कर दी है।
अब एक सपना जो सच हो अपना- समान कार्य का समान वेतन और शिक्षा विभाग हो अपना लक्ष्य की प्राप्ति सभी आम अध्यापकों के अपेक्षित सह्योग और समर्पण भाव पर निर्भर है।
इसीलिए घर बैठ केवल सोशल मीडिया रुपी रणक्षेत्र को छोड़ वास्तविक आंदोलन के रणक्षेत्र/समरभूमि में उतरना होगा। आप सभी के मनोभावों एवं संकल्प की वानगी एवं आपकी संख्यात्मक उपस्थिति ही आगामी 5 जनवरी 2017 को आयोजित जिला स्तरीय संकल्प सभा एवं 9 जनवरी 2017 को आयोजित प्रान्तीय संकल्प रैली की सफलता निर्भर करेगी।
अब एक सपना जो सच हो अपना- समान कार्य का समान वेतन और शिक्षा विभाग हो अपना लक्ष्य की प्राप्ति सभी आम अध्यापकों के अपेक्षित सह्योग और समर्पण भाव पर निर्भर है।
इसीलिए घर बैठ केवल सोशल मीडिया रुपी रणक्षेत्र को छोड़ वास्तविक आंदोलन के रणक्षेत्र/समरभूमि में उतरना होगा। आप सभी के मनोभावों एवं संकल्प की वानगी एवं आपकी संख्यात्मक उपस्थिति ही आगामी 5 जनवरी 2017 को आयोजित जिला स्तरीय संकल्प सभा एवं 9 जनवरी 2017 को आयोजित प्रान्तीय संकल्प रैली की सफलता निर्भर करेगी।
आपका साथी-
सियाराम पटेल, नरसिंहपुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी,
रा. अ. संघ म.प्र. एवं
अध्यापक संघर्ष समिति मध्यप्रदेश
सियाराम पटेल, नरसिंहपुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी,
रा. अ. संघ म.प्र. एवं
अध्यापक संघर्ष समिति मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment