Wednesday, July 6, 2016

कर्मी कल्चर कँहा खत्म हुआ ? विचार करें cm साहब

माननीय मुख्यमंत्री जी हमेशा कहते है, मैंने कर्मी कल्चर समाप्त किया, निश्चित रूप से उनका सराहनीय प्रयास रहा, इसमें कोई दोराय नही है,, उन्होंने क्रमशः अध्यापक संवर्ग की बेहतरी के लिए भी संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिए, उसका भी हमने हमेशा स्वागत किया,, लेकिन2003 मे जिस प्रकार के वादे किये गए, सरकार अभी भी उससे दूर ही खड़ी दिखाई देती है,, सरकार को अध्यापक संवर्ग की समस्या पर राजनैतिक या कूटनीतिक दृष्टिकोण की अपेक्षा भावनात्मक दृष्टिकोण से समस्या का त्वरित निराकरण करना चाहिए।।ओर जब कर्मी कल्चर समाप्त कर दिया, तो अतिथि कल्चर किस बात का हिस्सा है,, शिक्षित बेरोजगारो का शोषण बन्द होना चाहिए।सभी नियुक्तिया मुख्यधारा की हो, ताकि उनमे जिम्मेदारी का भाव हो,, तभी हम स्वर्णिम mp के ड्रीम को साकार कर पाएंगे।।इस पर सरकार व समाज दोनों गंभीरता से विचार करे,, यही विनम्र अनुरोध,,,,,प्रशान्त दीक्षित जिलाध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ खंडवा।।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Wednesday, July 6, 2016

कर्मी कल्चर कँहा खत्म हुआ ? विचार करें cm साहब

माननीय मुख्यमंत्री जी हमेशा कहते है, मैंने कर्मी कल्चर समाप्त किया, निश्चित रूप से उनका सराहनीय प्रयास रहा, इसमें कोई दोराय नही है,, उन्होंने क्रमशः अध्यापक संवर्ग की बेहतरी के लिए भी संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिए, उसका भी हमने हमेशा स्वागत किया,, लेकिन2003 मे जिस प्रकार के वादे किये गए, सरकार अभी भी उससे दूर ही खड़ी दिखाई देती है,, सरकार को अध्यापक संवर्ग की समस्या पर राजनैतिक या कूटनीतिक दृष्टिकोण की अपेक्षा भावनात्मक दृष्टिकोण से समस्या का त्वरित निराकरण करना चाहिए।।ओर जब कर्मी कल्चर समाप्त कर दिया, तो अतिथि कल्चर किस बात का हिस्सा है,, शिक्षित बेरोजगारो का शोषण बन्द होना चाहिए।सभी नियुक्तिया मुख्यधारा की हो, ताकि उनमे जिम्मेदारी का भाव हो,, तभी हम स्वर्णिम mp के ड्रीम को साकार कर पाएंगे।।इस पर सरकार व समाज दोनों गंभीरता से विचार करे,, यही विनम्र अनुरोध,,,,,प्रशान्त दीक्षित जिलाध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ खंडवा।।

No comments:

Post a Comment