Tuesday, June 7, 2016

विसंगति पूर्ण गणना पत्रक नितस्त ,जल्द संशोधित आदेश जारी होगा ।


   राज्य अध्यापक संघ ने श्री जगदीश जी यादव के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री का किया घेराव ।। शिक्षा मंत्री को माननीय मुख्यमंत्री के नाम।ज्ञापन सौंपा । स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने अध्यापकों के वेतनमान के संबंध में 31 मई, 2016 को जारी आदेश को स्थगित कर आदेश का परीक्षण करने के निर्देश दिये श्री जैन ने कहा है कि आदेश का भलीभाँति परीक्षण करने के बाद ही उसे लागू किया जायेगा  । इसके बाद शासन ने देर शाम को 31 मई को जारी आदेश तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।अब परिक्षण के बाद ही आगामी आदेश होगा।
        
 उल्लेखनीय है कि   राज्य अध्यापक संघ के सरक्षक श्री मुरलीधर पाटीदार ने  आदेश के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान   कोअपनी  आपत्तियों से अवगत करवाया था , माननीय मुख्यमंत्री जी ने तुरंत , अपने प्रमुख सचिव को को बुलाकर आधेश की विसंगतियों को सुधारने व् छटा वेतनमान शिक्षको की भाँति देने के निर्देश दिए । 

      संशोधित गणना पत्रक जारी होगा । 25 फरवरी 2016 को जारी आदेश यथावत है ।उसी आदेश में नविन वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से देना को कहा गया है । प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव के साथ कई जिलो के प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष उपस्थित थे ।

    



9 comments:

  1. lekin aj to adesh aa gaye sankul par pahuchane ke liye cac ko de diye gaye he

    esi ghatiya ganana ke sath

    ReplyDelete
  2. लेकिन सर इस आशय का पत्र जारी किया जानिा चाहिये

    ReplyDelete
    Replies
    1. कल ही निरस्त हो पायेगा ।आज तो शाम हो गयी थीं

      Delete
    2. कल ही निरस्त हो पायेगा ।आज तो शाम हो गयी थीं

      Delete
  3. आदेश निरस्त की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर दी जाना उचित रहता।

    ReplyDelete
  4. आदेश निरस्त की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर दी जाना उचित रहता।

    ReplyDelete
  5. सर जी गड़नापत्रक कब तक आएगा

    ReplyDelete

Comments system

Tuesday, June 7, 2016

विसंगति पूर्ण गणना पत्रक नितस्त ,जल्द संशोधित आदेश जारी होगा ।


   राज्य अध्यापक संघ ने श्री जगदीश जी यादव के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री का किया घेराव ।। शिक्षा मंत्री को माननीय मुख्यमंत्री के नाम।ज्ञापन सौंपा । स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने अध्यापकों के वेतनमान के संबंध में 31 मई, 2016 को जारी आदेश को स्थगित कर आदेश का परीक्षण करने के निर्देश दिये श्री जैन ने कहा है कि आदेश का भलीभाँति परीक्षण करने के बाद ही उसे लागू किया जायेगा  । इसके बाद शासन ने देर शाम को 31 मई को जारी आदेश तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।अब परिक्षण के बाद ही आगामी आदेश होगा।
        
 उल्लेखनीय है कि   राज्य अध्यापक संघ के सरक्षक श्री मुरलीधर पाटीदार ने  आदेश के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान   कोअपनी  आपत्तियों से अवगत करवाया था , माननीय मुख्यमंत्री जी ने तुरंत , अपने प्रमुख सचिव को को बुलाकर आधेश की विसंगतियों को सुधारने व् छटा वेतनमान शिक्षको की भाँति देने के निर्देश दिए । 

      संशोधित गणना पत्रक जारी होगा । 25 फरवरी 2016 को जारी आदेश यथावत है ।उसी आदेश में नविन वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से देना को कहा गया है । प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव के साथ कई जिलो के प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष उपस्थित थे ।

    



9 comments:

  1. lekin aj to adesh aa gaye sankul par pahuchane ke liye cac ko de diye gaye he

    esi ghatiya ganana ke sath

    ReplyDelete
  2. लेकिन सर इस आशय का पत्र जारी किया जानिा चाहिये

    ReplyDelete
    Replies
    1. कल ही निरस्त हो पायेगा ।आज तो शाम हो गयी थीं

      Delete
    2. कल ही निरस्त हो पायेगा ।आज तो शाम हो गयी थीं

      Delete
  3. आदेश निरस्त की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर दी जाना उचित रहता।

    ReplyDelete
  4. आदेश निरस्त की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर दी जाना उचित रहता।

    ReplyDelete
  5. सर जी गड़नापत्रक कब तक आएगा

    ReplyDelete