Monday, June 6, 2016

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शिक्षण सत्र 2016-17 एवं आगामी वर्षों हेतु अहर्ताधारी एवं अनुभवी विशेषज्ञ प्रशिक्षको के आवेदन-पत्र का आमंत्रित किये गए हैं।

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा  शिक्षण सत्र 2016-17 एवं आगामी वर्षों हेतु अहर्ताधारी  एवं अनुभवी विशेषज्ञ  प्रशिक्षको  के आवेदन-पत्र का आमंत्रित  किये गए हैं। इसमें कोई शासकीय  या  अशासकीय  कर्मचारी/अधिकारी अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है । 

राज्य स्त्रोत ग्रुप( SRG )के लिए  स्नातकोत्तर ,PHd ,MEd ,10  वर्ष का अध्यापन अनुभव  5 वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव आवश्यक  है।  जिला स्त्रोत ग्रुप ( DRG )के लिए  स्नातकोत्तर ,MEd/BEd , 8  वर्ष का अध्यापन अनुभव  4 वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव आवश्यक  है। विकासखण्ड  स्तर पर मास्टर ट्रेनर  ( MT ) के लिए स्नत्कोत्तर/ स्नातक BEd , 6 वर्ष का अध्यापन अनुभव  3 वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव आवश्यक  है। विज्ञापन का प्रारूप आप हमारे अध्यापक जगत  ब्लॉग  के इस ब्लॉग के अंत में दी गयी लिंक से प्राप्त  कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप इस ब्लॉग में इमेज के रूप में भी उपलब्ध है। 

शासकीय और  अशासकीय  आवेदक को अपने नियोक्ता का आपत्ति प्रमाणपत्र  अवश्य  संलग्न करना है ,राज्य स्तरीय SRG के लिए आवेदन training.rsk2012@gmail.com पर 15 जून तक  प्रेषित करने हैं जिले के लिए डाइट में आवेदन भेजना है । प्रशिक्षको को सेवाकालिन,इंडक्शन प्रशिक्षन ,गतिविधि आधारित प्रशिक्षण ,दक्षता  संवर्धन संबंधी अन्य गतिविधियों और मॉड्यूल तैयार करने के लिए तैनात किया जाएगा। 
 SRG को राज्य शिक्षा केंद्र और DRG ,MT को डाइट के साथ  अनुबंध  करना होगा। आवेदको का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के  माध्यम से होगा।  इसके अतरिक्त राज्य शिक्षा केंद्र अन्य प्रशिक्षनो में भी इन शिक्षको की दक्षता का उपयोग कर सकता हैं।
आदेश और आवेदन पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए इस लिंक को।




No comments:

Post a Comment

Comments system

Monday, June 6, 2016

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शिक्षण सत्र 2016-17 एवं आगामी वर्षों हेतु अहर्ताधारी एवं अनुभवी विशेषज्ञ प्रशिक्षको के आवेदन-पत्र का आमंत्रित किये गए हैं।

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा  शिक्षण सत्र 2016-17 एवं आगामी वर्षों हेतु अहर्ताधारी  एवं अनुभवी विशेषज्ञ  प्रशिक्षको  के आवेदन-पत्र का आमंत्रित  किये गए हैं। इसमें कोई शासकीय  या  अशासकीय  कर्मचारी/अधिकारी अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है । 

राज्य स्त्रोत ग्रुप( SRG )के लिए  स्नातकोत्तर ,PHd ,MEd ,10  वर्ष का अध्यापन अनुभव  5 वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव आवश्यक  है।  जिला स्त्रोत ग्रुप ( DRG )के लिए  स्नातकोत्तर ,MEd/BEd , 8  वर्ष का अध्यापन अनुभव  4 वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव आवश्यक  है। विकासखण्ड  स्तर पर मास्टर ट्रेनर  ( MT ) के लिए स्नत्कोत्तर/ स्नातक BEd , 6 वर्ष का अध्यापन अनुभव  3 वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव आवश्यक  है। विज्ञापन का प्रारूप आप हमारे अध्यापक जगत  ब्लॉग  के इस ब्लॉग के अंत में दी गयी लिंक से प्राप्त  कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप इस ब्लॉग में इमेज के रूप में भी उपलब्ध है। 

शासकीय और  अशासकीय  आवेदक को अपने नियोक्ता का आपत्ति प्रमाणपत्र  अवश्य  संलग्न करना है ,राज्य स्तरीय SRG के लिए आवेदन training.rsk2012@gmail.com पर 15 जून तक  प्रेषित करने हैं जिले के लिए डाइट में आवेदन भेजना है । प्रशिक्षको को सेवाकालिन,इंडक्शन प्रशिक्षन ,गतिविधि आधारित प्रशिक्षण ,दक्षता  संवर्धन संबंधी अन्य गतिविधियों और मॉड्यूल तैयार करने के लिए तैनात किया जाएगा। 
 SRG को राज्य शिक्षा केंद्र और DRG ,MT को डाइट के साथ  अनुबंध  करना होगा। आवेदको का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के  माध्यम से होगा।  इसके अतरिक्त राज्य शिक्षा केंद्र अन्य प्रशिक्षनो में भी इन शिक्षको की दक्षता का उपयोग कर सकता हैं।
आदेश और आवेदन पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए इस लिंक को।




No comments:

Post a Comment