Sunday, June 5, 2016

रतलाम में अध्यापक महासंघ के गठन का ऐतिहासिक निर्णय

                 आज रतलाम जिले में सभी अध्यापक संघो के अध्यक्षगण पदाधिकारीगण एवम् समस्त अध्यापक पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार बैठक में उपस्थित हुए सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया की ," जब तक प्रांत के सभी संघ एक मंच पर नही आते तब तक रतलाम जिले के समस्त अध्यापक संघ किसी भी संघ के प्रांतीय निर्णय का पालन नही करेंगे और रतलाम जिले का अपना कार्यक्रम सर्वानुमति से स्थानीय स्तर पर तय करेंगे और जिला स्तर पर अपना कार्यक्रम तय किया जाएगा   "  

       साथ ही  " यह निर्णय भी लिया गया की किसी भी प्रकार से  शोष्यल   मिडिया ,प्रत्य्क्ष या अप्रत्य्क्ष  रूप से  किसि भी संघ - संगठन और नेता के विरुद्ध कोई नकारात्मक टीपन्नी नहीं करेगा  न ही कॉपी पेस्ट कर के आगे बढ़ाएंगे  पिछली घटनाओं पर नकारात्मक टिपण्णी नहीं करेंगे या चर्चा नहीं करेंगे। '' 
             जिलास्तर पर आगामी रणनीति  पर 9 जून  को सायं काल 5 बजे " गुलाब चक़्कर  " पर बैठक कर के तय कर  की जायेगी--!!
अध्यापक महासंघ 
जिला रतलाम 



No comments:

Post a Comment

Comments system

Sunday, June 5, 2016

रतलाम में अध्यापक महासंघ के गठन का ऐतिहासिक निर्णय

                 आज रतलाम जिले में सभी अध्यापक संघो के अध्यक्षगण पदाधिकारीगण एवम् समस्त अध्यापक पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार बैठक में उपस्थित हुए सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया की ," जब तक प्रांत के सभी संघ एक मंच पर नही आते तब तक रतलाम जिले के समस्त अध्यापक संघ किसी भी संघ के प्रांतीय निर्णय का पालन नही करेंगे और रतलाम जिले का अपना कार्यक्रम सर्वानुमति से स्थानीय स्तर पर तय करेंगे और जिला स्तर पर अपना कार्यक्रम तय किया जाएगा   "  

       साथ ही  " यह निर्णय भी लिया गया की किसी भी प्रकार से  शोष्यल   मिडिया ,प्रत्य्क्ष या अप्रत्य्क्ष  रूप से  किसि भी संघ - संगठन और नेता के विरुद्ध कोई नकारात्मक टीपन्नी नहीं करेगा  न ही कॉपी पेस्ट कर के आगे बढ़ाएंगे  पिछली घटनाओं पर नकारात्मक टिपण्णी नहीं करेंगे या चर्चा नहीं करेंगे। '' 
             जिलास्तर पर आगामी रणनीति  पर 9 जून  को सायं काल 5 बजे " गुलाब चक़्कर  " पर बैठक कर के तय कर  की जायेगी--!!
अध्यापक महासंघ 
जिला रतलाम 



No comments:

Post a Comment