Saturday, June 25, 2016

अतिथि शिक्षकों के विरुद्ध शासन द्वारा की गयी कार्यवाही निंदनीय- जगदीश यादव

सीधी -म.प्र.अतिथि शिक्षक संघ द्वारा अपनी न्यायोचित मांगों के समर्थन में किये जा रहे आंदोलन को लेकर म.प्र.शासन द्वारा अथिति शिक्षकों के साथ किये गए लाठी चार्ज एवं अमानवीय व्यवहार की राज्य अध्यापक संघ घोर निंदा करता है और अतिथि शिक्षकों की जायज मांगों हेतु नैतिक समर्थन प्रदान करता है। उक्ताशय के विचार प्रकट करते हुए प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने कहा है कि म.प्र. में शिक्षित बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए म.प्र.शासन शिक्षित युवाओं का शोषण कर रही है और जब शिक्षित युवा वर्ग अपने अधिकार और सुविधाओं हेतु शासन के विरुद्ध आवाज उठाते हैं तो शासन उसे दबाने की भरपूर कोशिश कर लाठी चार्ज कर पूर्णतः अमानवीय व्यवहार कर रही है। आज हुई शर्मनाक घटना की हम निंदा करते हैं और अतिथी शिक्षकों की न्यायोचित मांगों का पूर्णतः  समर्थन करते हैं।।                            
आपका ,जगदीश यादव  
राज्य अध्यापक संघ म.प्र.।।                       

No comments:

Post a Comment

Comments system

Saturday, June 25, 2016

अतिथि शिक्षकों के विरुद्ध शासन द्वारा की गयी कार्यवाही निंदनीय- जगदीश यादव

सीधी -म.प्र.अतिथि शिक्षक संघ द्वारा अपनी न्यायोचित मांगों के समर्थन में किये जा रहे आंदोलन को लेकर म.प्र.शासन द्वारा अथिति शिक्षकों के साथ किये गए लाठी चार्ज एवं अमानवीय व्यवहार की राज्य अध्यापक संघ घोर निंदा करता है और अतिथि शिक्षकों की जायज मांगों हेतु नैतिक समर्थन प्रदान करता है। उक्ताशय के विचार प्रकट करते हुए प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने कहा है कि म.प्र. में शिक्षित बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए म.प्र.शासन शिक्षित युवाओं का शोषण कर रही है और जब शिक्षित युवा वर्ग अपने अधिकार और सुविधाओं हेतु शासन के विरुद्ध आवाज उठाते हैं तो शासन उसे दबाने की भरपूर कोशिश कर लाठी चार्ज कर पूर्णतः अमानवीय व्यवहार कर रही है। आज हुई शर्मनाक घटना की हम निंदा करते हैं और अतिथी शिक्षकों की न्यायोचित मांगों का पूर्णतः  समर्थन करते हैं।।                            
आपका ,जगदीश यादव  
राज्य अध्यापक संघ म.प्र.।।                       

No comments:

Post a Comment