Monday, May 16, 2016

श्री जगदीश यादव ने शासकीय विद्यालय के शिक्षकों और परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी

     प्रदेश में  माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2016  में  शासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 57.32  और निजी विद्यालयों का परिणाम 49.99 प्रतिशत रहा।  परीक्षा में 53.87 प्रतिशत नियमित तथा 15.12 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।  51.78 प्रतिशत नियमित छात्र तथा 56.33 प्रतिशत नियमित छात्राएँ सफल हुईं। छात्रों का परीक्षाफल 51.78 तथा छात्राओं का 56.33 प्रतिशत है।
    

     प्रदेश में कुल 3836 परीक्षा-केन्द्र बनाये गये थे। परीक्षा में 8 लाख 41 हजार 721 नियमित तथा 3 लाख 37 हजार 55 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल हुए। नियमित परीक्षार्थियों में 2 लाख 11 हजार 549 प्रथम श्रेणी में, 2 लाख 3 हजार 446 द्वितीय श्रेणी एवं 38 हजार 19 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कुल एक लाख 83 हजार 74 परीक्षार्थी को पूरक की पात्रता आई है। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में 4,683 प्रथम श्रेणी में, 29 हजार 961 द्वितीय श्रेणी में और 16 हजार 250 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 46 हजार 184 परीक्षार्थी को पूरक की पात्रता मिली है। परीक्षा में सम्मिलित नेत्रहीन एवं मूक-बधिर छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 52.96 तथा छात्राओं का 42.41 रहा। इस वर्ग के कुल 49.58 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
  

     राज्य अध्यापक संघ  के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने शासकीय  विद्यालय के शिक्षकों और  परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। विद्यार्थि  ग्यारहवीं और बारहवीं में और ज्यादा मेहनत करें। कम नम्बर आने या अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर निराश न हो। श्री  यादव   अभिभावकों से भी आग्रह  है कि वे अपने बच्चों पर किसी प्रकार का दबाव न बनायें। श्री यादव ने शासन से भी आव्हान किया है की शैक्षणिक कार्यो  में लगे शिक्षकों पर सत्र के दौरान गैर शैक्षणिक कार्यो का बोझ न डाला  जाए व जल्द ही रिक्त पदों की पूर्ति की जाए और रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता प्रदान  की जाए।
 


No comments:

Post a Comment

Comments system

Monday, May 16, 2016

श्री जगदीश यादव ने शासकीय विद्यालय के शिक्षकों और परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी

     प्रदेश में  माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2016  में  शासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 57.32  और निजी विद्यालयों का परिणाम 49.99 प्रतिशत रहा।  परीक्षा में 53.87 प्रतिशत नियमित तथा 15.12 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।  51.78 प्रतिशत नियमित छात्र तथा 56.33 प्रतिशत नियमित छात्राएँ सफल हुईं। छात्रों का परीक्षाफल 51.78 तथा छात्राओं का 56.33 प्रतिशत है।
    

     प्रदेश में कुल 3836 परीक्षा-केन्द्र बनाये गये थे। परीक्षा में 8 लाख 41 हजार 721 नियमित तथा 3 लाख 37 हजार 55 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल हुए। नियमित परीक्षार्थियों में 2 लाख 11 हजार 549 प्रथम श्रेणी में, 2 लाख 3 हजार 446 द्वितीय श्रेणी एवं 38 हजार 19 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कुल एक लाख 83 हजार 74 परीक्षार्थी को पूरक की पात्रता आई है। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में 4,683 प्रथम श्रेणी में, 29 हजार 961 द्वितीय श्रेणी में और 16 हजार 250 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 46 हजार 184 परीक्षार्थी को पूरक की पात्रता मिली है। परीक्षा में सम्मिलित नेत्रहीन एवं मूक-बधिर छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 52.96 तथा छात्राओं का 42.41 रहा। इस वर्ग के कुल 49.58 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
  

     राज्य अध्यापक संघ  के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने शासकीय  विद्यालय के शिक्षकों और  परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। विद्यार्थि  ग्यारहवीं और बारहवीं में और ज्यादा मेहनत करें। कम नम्बर आने या अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर निराश न हो। श्री  यादव   अभिभावकों से भी आग्रह  है कि वे अपने बच्चों पर किसी प्रकार का दबाव न बनायें। श्री यादव ने शासन से भी आव्हान किया है की शैक्षणिक कार्यो  में लगे शिक्षकों पर सत्र के दौरान गैर शैक्षणिक कार्यो का बोझ न डाला  जाए व जल्द ही रिक्त पदों की पूर्ति की जाए और रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता प्रदान  की जाए।
 


No comments:

Post a Comment