Saturday, May 28, 2016

शिक्षा विभाग के अध्यापकों के वेतन की समस्या हल :-जगदीश यादव

          प्रदेश के कई  जिलो  में पिछले तीन माह से वेतन नहीं होने की      समस्या को लेकर कल लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल में राज्य अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री जगदीश यादव के नेतृत्व में अपर संचालक (वित्त) एवम् बित्तीय सलाहकार स्कूल शिक्षा विभाग श्री मनोज श्रीवास्तव जी से मिलकर वेतन समस्या बंटन समस्या एवम् हेड की समस्या से अवगत कराया।  
   
          जिस पर उन्होंने कुछ जगह गलत हेड से दिए जा रहे वेतन पर      नाराजगी प्रकट की और संघ को आश्व्स्त  किया की सभी  DDO  एवम्    DEO  को आज ही पत्र जारी कर हेड को सपष्ट कर दिया जायेगा  और शीघ्र वेतन भुगतान कराया जायेगा । प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष श्री जगदीश यादव के साथ प्रांतीय महासचिव श्री दर्शन सिंह चौधरी एवम् श्री रामनिवास जाट शामिल थे ।

     
      इस के सम्बन्ध में राज्य अध्यापक संघ के ज्ञापन का हवाला देते हुए DPI ने समस्त DEO को पत्र जारी कर दिया है । पत्र  में स्थिति को सपष्ट किया गया है की अध्यापकों का वेतन ,शीर्ष 74-2202-01-196-8403-42-9999-V-009 एवं 74-2202-02-196-8403-42-9999-V-009 में पर्याप्त वंटन उपलब्ध है। तथा शिक्षा विभाग के समस्त 2334 DDO की मेपिंग भी है। पत्र में कहा गया है की ,समीक्षा करने पर  पाया  गया  की  कई DDO ने अध्यापकों का वेतन संविदा शिक्षकों  के वेतन  शीर्ष  75-2202-01-196-8403-42-9999-V-009 एवं 75-2202-02-196-8403-42-9999-V-009 से  आहरित किया गया है जो वित्तीय नियमों के विपरीत है । अतः 10 दिवस में जानकारी उपलब्ध करवाएं। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है की  योजना क्रमांक 8403 में अध्यापक का वेतन व योजना क्रमांक 2669 संविदा शिक्षकों के लिए है और उसी से आहरित  किया जाए । 


No comments:

Post a Comment

Comments system

Saturday, May 28, 2016

शिक्षा विभाग के अध्यापकों के वेतन की समस्या हल :-जगदीश यादव

          प्रदेश के कई  जिलो  में पिछले तीन माह से वेतन नहीं होने की      समस्या को लेकर कल लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल में राज्य अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री जगदीश यादव के नेतृत्व में अपर संचालक (वित्त) एवम् बित्तीय सलाहकार स्कूल शिक्षा विभाग श्री मनोज श्रीवास्तव जी से मिलकर वेतन समस्या बंटन समस्या एवम् हेड की समस्या से अवगत कराया।  
   
          जिस पर उन्होंने कुछ जगह गलत हेड से दिए जा रहे वेतन पर      नाराजगी प्रकट की और संघ को आश्व्स्त  किया की सभी  DDO  एवम्    DEO  को आज ही पत्र जारी कर हेड को सपष्ट कर दिया जायेगा  और शीघ्र वेतन भुगतान कराया जायेगा । प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष श्री जगदीश यादव के साथ प्रांतीय महासचिव श्री दर्शन सिंह चौधरी एवम् श्री रामनिवास जाट शामिल थे ।

     
      इस के सम्बन्ध में राज्य अध्यापक संघ के ज्ञापन का हवाला देते हुए DPI ने समस्त DEO को पत्र जारी कर दिया है । पत्र  में स्थिति को सपष्ट किया गया है की अध्यापकों का वेतन ,शीर्ष 74-2202-01-196-8403-42-9999-V-009 एवं 74-2202-02-196-8403-42-9999-V-009 में पर्याप्त वंटन उपलब्ध है। तथा शिक्षा विभाग के समस्त 2334 DDO की मेपिंग भी है। पत्र में कहा गया है की ,समीक्षा करने पर  पाया  गया  की  कई DDO ने अध्यापकों का वेतन संविदा शिक्षकों  के वेतन  शीर्ष  75-2202-01-196-8403-42-9999-V-009 एवं 75-2202-02-196-8403-42-9999-V-009 से  आहरित किया गया है जो वित्तीय नियमों के विपरीत है । अतः 10 दिवस में जानकारी उपलब्ध करवाएं। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है की  योजना क्रमांक 8403 में अध्यापक का वेतन व योजना क्रमांक 2669 संविदा शिक्षकों के लिए है और उसी से आहरित  किया जाए । 


No comments:

Post a Comment