शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments system
Monday, April 4, 2016
शिक्षा क्रान्ति यात्रा क्यों ?भाग एक
शिक्षा क्रान्ति यात्रा क्यों ?
भाग एक
आम अध्यापक के मन में यह प्रश्न उतपन्न होना स्वाभाविक है की शिक्षा क्रान्ति यात्रा क्यों आयोजित की गई है ?
सर्वप्रथम यह बताना आवश्यक है की यह यात्रा राज्य अध्यापक संघ की पांचवीं यात्रा है ,2 यात्रायें पुरे प्रदेश में 2001व 2005 में ,इसके बाद 2009 में इंदौर से भोपाल व 2012 में जैत से भोपाल पदयात्रा ,आयोजित की जा चुकी है। सभी यात्राओ में हमने शिक्षा बचाने का सन्देश दिया है ।
सही मायने में ,"शिक्षा क्रान्ति यात्रा " निजीकरण के खिलाफ नहीं होकर शिक्षा के व्यवसायिकरण के विरुद्ध है ।
यात्रा के प्रथम चरण में हम शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे ,बदलाव और उनके दुष्परिणाम से अध्यापको और समाज को अवगत करवा रहे है ।
राज्य अध्यापक संघ समाज और विभाग के प्रति अपनी जिम्मेदारियो से विमुख नहीं हो सकता ,जिस प्रकार हमारे पहले की पीढ़ी हुई थी और हमारे संवर्ग का जन्म हुआ ।
साथियों शिक्षा क्रान्ति यात्रा कटनी में प्रदेश का आधा सफर कर चुकी होगी ।इस आधे सफ़र में 12 बड़ी सभाएं और इतनी ही संगोष्ठियां आयोजित हो चुकी है ।
सर्वविदित है की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और ऐसी जिम्मेदारी जिसमे सरकार को तत्काल तो कोई लाभ नहीं मिलता लेकिन एक स्वस्थ और सभ्य समाज का निर्माण होता है । प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग , निजी हाथो में जा रहा है ।अलीराजपुर जिला सौंपा जा चूका है 27 जिले जल्द ही निजी हाथो में होंगे ,यह सब स्वास्थ्य के व्यवसायिकरण के कारण हुआ ।
में इस पोस्ट के साथ में चार समाचार भेज रहा हूँ ।उसे पढे और पहली है ,"अलीराजपुर जिला अस्पताल प्रायवेट कंपनी के हवाले " दूसरी है ,"60 प्रतिशत कमिशन के फेर में ,राजधानी के स्कुल हर साल बदल देते है कोर्स की किताबे " तीसरी ,"स्कुल फिर वसूलेंगे मोटी फीस,सरकार बैकफुट पर" और अंत में
,"निजी स्कुलो में फीस वृद्धि के खिलाफ ,अब सड़को पर उतरेंगे पेरेंट्स " साथियों इन समाचारो को आपस में जोड़कर विचार अवश्य करें ।
में आगामी पोस्ट के माध्यम से आप जो उन सच्चाई से अवगत करवाऊँगा जिसकी कल्पना हम में से बहुत कम साथियो ने की होगी । अगली कड़ी में फिर इसी विषय पर बात होगी धन्यवाद ।
आप का
सुरेश यादव
कार्यकारी जिलाध्यक्ष
राज्य अध्यापक संघ
जिला रतलाम
9926809650
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment