Friday, April 8, 2016

नविन पेंशन प्रणाली भाग 7 योजना के अवगुण

     साथियो अंशदायी पेंशन योजना की राशि के निवेश और अंतिम भुगतान के सम्बन्ध में , हम पर वही नियम लागू होते है जो पुरे देश के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लागू होते है,gpf राशि के जैसा बिच -बिच में भुगतान भी नहीं होता।
इसके कारण ग्रेज्युटी ,और कर्मचारी की मृत्यु की दशा में परिवार पेंशन और अंग भंग की स्थिति में सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली असाधरण पेंशन भी बंद हो गयी है ।     कुल मिला कर इसके लिए लड़ाई ,राज्यो और केंद्र के सभी कर्मचारी संगठनो को एक साथ लड़नी चाहिए ।और पुरानी पेंशन वयवस्था पुनः प्रारम्भ करने की मांग होनी चाहिए ।     मध्य प्रदेश सरकार इस योजना को लेकर अत्यधिक लापरवाह है, स्थिति हमारी तरह है की कई कई माह तक पैसा nsdl के खातो में जमा नहीं किया जा रहा है ।विभागों में कोई मुखिया या कार्यालय नहीं है ।
फिर भी हमे अपने स्वयं के बारे में ज्यादा सक्रियता बरतने की जरुरत है ।आप से आग्रह है की आप nps के सम्बन्ध में एक फ़ाइल बना लें जिसमे pran किट रखें ,अब तक हुए कटोत्रे और जमा का स्टेटमेंट उस फ़ाइल में रखें ,अपने परिजनों को फ़ाइल की जानकारी देते रहें ।
    अपना पता बदलने पर nps खातें में अपडेट करवाते रहे ,नॉमिनी का अपडेशन करवाना आवश्यक हो तो वह करवाएं और अपना मोबाईल नम्बर बदलने पर वह भी तत्काल बदलवाएं ।
सथियो मुझ से जितना सम्भव हुआ मेने जानकारी देने का प्रयास किया ।और भी कोई जानकारी मिलने पर आप लोगो के समक्ष प्रस्तुत करूँगा ।
धन्यवाद ।
सुरेश यादव
कार्यकारी जिलाध्यक्ष
राज्य अध्यापक संघ रतलाम

No comments:

Post a Comment

Comments system

Friday, April 8, 2016

नविन पेंशन प्रणाली भाग 7 योजना के अवगुण

     साथियो अंशदायी पेंशन योजना की राशि के निवेश और अंतिम भुगतान के सम्बन्ध में , हम पर वही नियम लागू होते है जो पुरे देश के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लागू होते है,gpf राशि के जैसा बिच -बिच में भुगतान भी नहीं होता।
इसके कारण ग्रेज्युटी ,और कर्मचारी की मृत्यु की दशा में परिवार पेंशन और अंग भंग की स्थिति में सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली असाधरण पेंशन भी बंद हो गयी है ।     कुल मिला कर इसके लिए लड़ाई ,राज्यो और केंद्र के सभी कर्मचारी संगठनो को एक साथ लड़नी चाहिए ।और पुरानी पेंशन वयवस्था पुनः प्रारम्भ करने की मांग होनी चाहिए ।     मध्य प्रदेश सरकार इस योजना को लेकर अत्यधिक लापरवाह है, स्थिति हमारी तरह है की कई कई माह तक पैसा nsdl के खातो में जमा नहीं किया जा रहा है ।विभागों में कोई मुखिया या कार्यालय नहीं है ।
फिर भी हमे अपने स्वयं के बारे में ज्यादा सक्रियता बरतने की जरुरत है ।आप से आग्रह है की आप nps के सम्बन्ध में एक फ़ाइल बना लें जिसमे pran किट रखें ,अब तक हुए कटोत्रे और जमा का स्टेटमेंट उस फ़ाइल में रखें ,अपने परिजनों को फ़ाइल की जानकारी देते रहें ।
    अपना पता बदलने पर nps खातें में अपडेट करवाते रहे ,नॉमिनी का अपडेशन करवाना आवश्यक हो तो वह करवाएं और अपना मोबाईल नम्बर बदलने पर वह भी तत्काल बदलवाएं ।
सथियो मुझ से जितना सम्भव हुआ मेने जानकारी देने का प्रयास किया ।और भी कोई जानकारी मिलने पर आप लोगो के समक्ष प्रस्तुत करूँगा ।
धन्यवाद ।
सुरेश यादव
कार्यकारी जिलाध्यक्ष
राज्य अध्यापक संघ रतलाम

No comments:

Post a Comment