Friday, April 8, 2016

नविन पेंशन प्रणाली भाग 6 योजना में बरती जाने वाली सावधानियाँ

अंशदाई पेंशन योजना को लेकर आज हम ,उन समस्याओ पर चर्चा करेंगे ,जो न सिर्फ प्रदेश के अध्यापको के साथ उत्तपन हो रही है ,2005 के बाद नियुक्त हर कर्मचारी आदिकारी कर्मचारी के साथ उतपन्न हो रही है ।
(1) nsdl खाते का पासवर्ड लोक हो जाना ।
इसके लिए nadl खाते में हमारे वाही मोबाईल नम्बर होने चाहिए जिसे हमने अपना खाता खोलते समय आवेदन पर लिखा था ।इसकी पूरी प्रक्रिया हमने पहले बताई है ।
(2) फोन नम्बर बदल गए और पासवर्ड भी लोक हो गया ।
आप इसके लिए 50 रूपये का चालान जमा कर के कोषालय से नया पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।पूर्ण प्रक्रिया से आपको पहले अवगत करवाया जा चूका है ।
(3) पैसा हर माह जमा नहीं हो रहा है ।
यह एक ऐसी समस्या है जो मध्य प्रदेश के हर कर्मचारी अधिकारी की समस्या है । राज्य शासन ने nsdl को नियमित अंशदान भेजने की कोई व्यवस्था नहीं की है ।
अभी हो यह रहा है की कर्मचारियों और अधिकारियो का पैसा तो काटा जा रहा है विभागों द्वारा समय पर nsdl को नहीं भेजा जा रहा है ।
सरकार को यह व्यवस्था दुअरुस्त करने की आकश्यक्ता है ।समय पर पैसा जमा नहीं होने का सीधा असर कर्मचारियो के रिटर्न पर हो रहा है ।यह लडाई अध्यापको के साथ ही सभी कर्मचारी संगठनो की है।
(4) पैसा नहीं कट रहा है ।यह समस्या इस अपने ddo की लापरवाही से उतपन्न होती है ,क्योकि आप की e सर्विस बुक में अध्यापक ,सहायक अध्यापक,वरिष्ठ अध्यापक लिखा होना आवश्यक है ।हम भी इसके प्रति सक्रीय हो जाए ।
(5) पैसा कट रहा है लेकिन लंबे समय से जमा नहीं हुआ । यह समस्या लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अध्यापको के साथ उत्पन्न हो रही है । हमारे सथियो ने अध्यापक संवर्ग के स्थान पर e सर्विस बुक में अपना पदनाम apc, brcc, bac, cac लिखवा लिया है ।यह गड़बड़ तत्काल सुधरवाएं ।और अपने विभाग को ततकाल सूचनाये भेजे।कल मेने आयुक्त आदिवासी विकास का पत्र भेजा था इसमें इस प्रकार के कटोत्रे को मिसिंग कटोत्रा कहा गया है ।
(6) अंतिम भुगतान कैसे होगा ,अंतिम भुगतान किस प्रकार होगा यह में आप को बता चूका हूँ । हमारे कई साथी दिवंगत हो चुके है ।उनकी जमा राशि आश्रितों को अब तक नहीं मिली है ।इसके लिए pran कार्ड का होना आवश्यक है , जिला मुख्यालय पर pran कार्ड के साथ आवेदन करने और आवेदन nsdl बम्बई को भेजने पर अंतिम भुगतान होता है ।
साथियो वास्तविकता यह है की हम स्वयं भी इसके प्रति बहुत लापरवाह है । आप सभी जानते है की देश की सभी सरकारें इस व्यवस्था को अपना चुकी है हमें भी यही मिलना है ।तो आप भी इसके प्रति सावधानिया बरते ।
धनयवाद
सूरेश यादव
कार्यकारी जिलाध्यक्ष ,रतलाम
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश

No comments:

Post a Comment

Comments system

Friday, April 8, 2016

नविन पेंशन प्रणाली भाग 6 योजना में बरती जाने वाली सावधानियाँ

अंशदाई पेंशन योजना को लेकर आज हम ,उन समस्याओ पर चर्चा करेंगे ,जो न सिर्फ प्रदेश के अध्यापको के साथ उत्तपन हो रही है ,2005 के बाद नियुक्त हर कर्मचारी आदिकारी कर्मचारी के साथ उतपन्न हो रही है ।
(1) nsdl खाते का पासवर्ड लोक हो जाना ।
इसके लिए nadl खाते में हमारे वाही मोबाईल नम्बर होने चाहिए जिसे हमने अपना खाता खोलते समय आवेदन पर लिखा था ।इसकी पूरी प्रक्रिया हमने पहले बताई है ।
(2) फोन नम्बर बदल गए और पासवर्ड भी लोक हो गया ।
आप इसके लिए 50 रूपये का चालान जमा कर के कोषालय से नया पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।पूर्ण प्रक्रिया से आपको पहले अवगत करवाया जा चूका है ।
(3) पैसा हर माह जमा नहीं हो रहा है ।
यह एक ऐसी समस्या है जो मध्य प्रदेश के हर कर्मचारी अधिकारी की समस्या है । राज्य शासन ने nsdl को नियमित अंशदान भेजने की कोई व्यवस्था नहीं की है ।
अभी हो यह रहा है की कर्मचारियों और अधिकारियो का पैसा तो काटा जा रहा है विभागों द्वारा समय पर nsdl को नहीं भेजा जा रहा है ।
सरकार को यह व्यवस्था दुअरुस्त करने की आकश्यक्ता है ।समय पर पैसा जमा नहीं होने का सीधा असर कर्मचारियो के रिटर्न पर हो रहा है ।यह लडाई अध्यापको के साथ ही सभी कर्मचारी संगठनो की है।
(4) पैसा नहीं कट रहा है ।यह समस्या इस अपने ddo की लापरवाही से उतपन्न होती है ,क्योकि आप की e सर्विस बुक में अध्यापक ,सहायक अध्यापक,वरिष्ठ अध्यापक लिखा होना आवश्यक है ।हम भी इसके प्रति सक्रीय हो जाए ।
(5) पैसा कट रहा है लेकिन लंबे समय से जमा नहीं हुआ । यह समस्या लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अध्यापको के साथ उत्पन्न हो रही है । हमारे सथियो ने अध्यापक संवर्ग के स्थान पर e सर्विस बुक में अपना पदनाम apc, brcc, bac, cac लिखवा लिया है ।यह गड़बड़ तत्काल सुधरवाएं ।और अपने विभाग को ततकाल सूचनाये भेजे।कल मेने आयुक्त आदिवासी विकास का पत्र भेजा था इसमें इस प्रकार के कटोत्रे को मिसिंग कटोत्रा कहा गया है ।
(6) अंतिम भुगतान कैसे होगा ,अंतिम भुगतान किस प्रकार होगा यह में आप को बता चूका हूँ । हमारे कई साथी दिवंगत हो चुके है ।उनकी जमा राशि आश्रितों को अब तक नहीं मिली है ।इसके लिए pran कार्ड का होना आवश्यक है , जिला मुख्यालय पर pran कार्ड के साथ आवेदन करने और आवेदन nsdl बम्बई को भेजने पर अंतिम भुगतान होता है ।
साथियो वास्तविकता यह है की हम स्वयं भी इसके प्रति बहुत लापरवाह है । आप सभी जानते है की देश की सभी सरकारें इस व्यवस्था को अपना चुकी है हमें भी यही मिलना है ।तो आप भी इसके प्रति सावधानिया बरते ।
धनयवाद
सूरेश यादव
कार्यकारी जिलाध्यक्ष ,रतलाम
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश

No comments:

Post a Comment