शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Friday, April 8, 2016
नविन पेंशन प्रणाली भाग 8 अंतिम भुगतान की प्रक्रिया
कुछ दिनों से एक प्रश्न लगातार सामने आ रहा है ।की cpf राशि का अंतिम भुगतान कैसे होगा, उसकी प्रक्रिया क्या है । में इस विषय पर पूर्ण जानकारी के साथ अब कुछ लिखने की स्थिति में हूँ ।
आप का
अायुक्त अदिवासी विकास का पत्र पीडीएफ मे प्राप्त करने के लिए इस लिंक को ओपन करेे। इसी पत्र के फॉर्म की पूर्ति करने के निर्देश हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments system
Friday, April 8, 2016
नविन पेंशन प्रणाली भाग 8 अंतिम भुगतान की प्रक्रिया
कुछ दिनों से एक प्रश्न लगातार सामने आ रहा है ।की cpf राशि का अंतिम भुगतान कैसे होगा, उसकी प्रक्रिया क्या है । में इस विषय पर पूर्ण जानकारी के साथ अब कुछ लिखने की स्थिति में हूँ ।
क्योकि यह कार्य बहुत कम हुआ है ।इस लिए जानकारी कम ही मिल पा रही है ।
आप को पहले भी बताया है की सेवानिवृत्ति के समय 60 प्रतिशत एक मुश्त और 40 प्रतिशत राशि की एम्युटि प्रदान की जाती है ।शासकीय सेवा से त्यागपत्र देने पर 20 एक मुश्त और 80 प्रतिशत की पेंशन ।और मृत्यु पर संपूर्ण राशि एक मुश्त प्रदान कर दी जाती है ।अध्यापक की सेवा से यदि आप किसी अन्य सेवा में जाते है आप अपने वर्तमान pran खाते को ही संचालित कर सकते हैं।मृत्यु पर अंतिम भुगतान :- इसमें मृतक का ओरिजनल मृत्यु प्रमाणपत्र ,और ओरिजनल pran कार्ड ,आवेदन के साथ लगाया जाता है।
उसमें नॉमिनी के बैंक की पास बुक की छाया प्रति खाता कोर बैंकिंग वाला होना चाहिए ,नॉमिनी द्वारा एक 500 रूपये का शपथ पत्र जिसमे नॉमिनी का फोटो भी हो, नॉमिनी के निवास और फोटो के पहचान वाले कोई दस्तवाजे ।एक केंसल चेक व् एक केंसल रेवेन्यू टीकिट इसके साथ ही अंतिम भुगतान के लिए आवेदन पूर्ति कर के ddo से प्रमाणिक कर के ,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से आवेदन लोक शिक्षण संचलनालय भेजा जायेगा ।वँहा से उस आवेदन को मुम्बई स्थिति nsdl के प्रधान कार्यालाय भेज जाता है ।वन्ही से ई पेमेंट द्वारा अंतिम भुगतान किया जाता है ।
सेवा निवृत्ति पर :- सेवा निवृत्ति पर 60 प्रतिशत जमा राशि का एक मुश्त भुगतान और 40 प्रतिशत राशि की एम्युटि प्रदान की जाती है ,इसके लिए सेवानिवृत्ति प्रमाणपत्र, pran कार्ड ओरिजनल और बैंक पास बुक की छाया प्रति,निवास का प्रामाण पत्र व् फोटो पहचान के लिए दस्तवावेज,एक केंसल चेक व् एक रेवेन्यू टिकिट लगा कर आवेदन ddo द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लोक शिक्षण संचलनालय भेजा जाए ।
शासकिय सेवा से त्याग पत्र देने पर भी सेवानिवृत्ति के बाद वाली ओपचारिकाताओ की पूर्ति की प्रक्रिया अपनाई जायेगी ।
किसी दूसरी शासकीय सेवा में जाने पर यही pran खाता आप के काम आएगा ।तब आप को नया pran खाता खुलवाने की कोई आवश्यकता नहीं है ।
एम्युटि का आशय पेंशन खरीदने से है सेवा निवृत्ति पर 40 प्रतिशत राशि और सेवा त्यागने पर 80 प्रतिशत राशि की एम्युटि खरीदी जाती है ।
एम्युटि की राशि पर सरकार द्वारा आज 6.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देने के आदेश है ,यह ब्याज की राशि 12 किश्तों में विभाजित कर के हर माह प्रदान की जायेगी ।आप का मूल धन सुरक्षित रहेगा ,पेशनर की मृत्यु पर उसके नामाकित व्यक्ति को एक मुश्त प्रदान कर दिया जाता है ।
जितना में समझा उतना समझाने की कोशिश की है ।और अधिक जानकारी मिलने पर और जानकारी दी जायेगी ।इस ब्लॉग के साथ आयुक्त आदिम जाती कल्याण विभाग का एक पत्र जिम्मे अंतिम भुगतान के लिए औपचारिकताओ की सुचना है।एवं नविन फार्म पूर्ति के निर्देश भी है,आप अध्य्यन करे।
धन्यवाद
आप का
सुरेश यादव
कार्यकारी जिलाध्यक्ष
राज्य अध्यापक संघ जिला रतलाम
अायुक्त अदिवासी विकास का पत्र पीडीएफ मे प्राप्त करने के लिए इस लिंक को ओपन करेे। इसी पत्र के फॉर्म की पूर्ति करने के निर्देश हैं।
अायुक्त लोकशिक्षण संचालनालय का पत्र । इसी पत्र अंतिम भुगतान के लिए अादेश है ओर फॉर्म की पूर्ति करने के निर्देश अग्रेजी मे हैं। फार्म 101 GS सेवा निवृत्ति के लिए ,फॉर्म 102 GP सेवानिवृत्ति के पूर्व स्वेच्छा से तयाग पत्र देनें पर भुगतान के लिए ,फॉर्म 103 GD मृत्यु होन पर अंतिम भुगतान के लिए । अादेश और फॉर्म पीडीएफ मे प्राप्त करने के लिए इस लिंक को ओपन करेे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment