Friday, April 8, 2016

नविन पेंशन प्रणाली भाग 1 सामान्य परिचय

नविन पेंशन प्रणाली 

सामान्य परिचय  





साथियो हम वेतन आयोग के बारे में सिर्फ ईतना समझते है की जब

भी लागू होता है ।वेतन में बढ़ोतरी होती है ।लेकिन ये वेतन आयोग

कई प्रकार की सिफारिशें भी करते है जीस पर आम जन का ध्यान 

कम ही जाता है । 5 वां वेतन आयोग एक ऐसा ही वेतन आयोग था 

जिसने पेंशन बंद करने की सिफारिश की थी और सरकार पर बोझ 

कम करने के लिए विभागो में 30 प्रतिशत पदों में कटौती की 

सिफारिश की थी ।ठेका,संविदा,शिक्षाकर्मी जैसे पद उसी की देंन है ।

और इसी का परिणाम,है की 2004 के बाद केंद्र ने और 2005 के बाद 

मध्य प्रदेश में नई पेंशन प्रणाली लागू की गई ।इसका सामान्य 

परिचय साथ में भेजी जा रहे स्लाइड के माध्यम से आप को करवा 

रहा हूँ । मेरा प्रयास रहेगा की जितनी जानकारी मुझे है उतनी आप के 

साथ साझा कर सकूँ ,एक छोटा प्रयास यह रहेगा की इस व्यस्वस्थासे 

जुड़े हर सावल और समस्या को छु सकूँ और समस्याओ का हल

बताने का भी हर सम्भव प्रयास करू ।

धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Friday, April 8, 2016

नविन पेंशन प्रणाली भाग 1 सामान्य परिचय

नविन पेंशन प्रणाली 

सामान्य परिचय  





साथियो हम वेतन आयोग के बारे में सिर्फ ईतना समझते है की जब

भी लागू होता है ।वेतन में बढ़ोतरी होती है ।लेकिन ये वेतन आयोग

कई प्रकार की सिफारिशें भी करते है जीस पर आम जन का ध्यान 

कम ही जाता है । 5 वां वेतन आयोग एक ऐसा ही वेतन आयोग था 

जिसने पेंशन बंद करने की सिफारिश की थी और सरकार पर बोझ 

कम करने के लिए विभागो में 30 प्रतिशत पदों में कटौती की 

सिफारिश की थी ।ठेका,संविदा,शिक्षाकर्मी जैसे पद उसी की देंन है ।

और इसी का परिणाम,है की 2004 के बाद केंद्र ने और 2005 के बाद 

मध्य प्रदेश में नई पेंशन प्रणाली लागू की गई ।इसका सामान्य 

परिचय साथ में भेजी जा रहे स्लाइड के माध्यम से आप को करवा 

रहा हूँ । मेरा प्रयास रहेगा की जितनी जानकारी मुझे है उतनी आप के 

साथ साझा कर सकूँ ,एक छोटा प्रयास यह रहेगा की इस व्यस्वस्थासे 

जुड़े हर सावल और समस्या को छु सकूँ और समस्याओ का हल

बताने का भी हर सम्भव प्रयास करू ।

धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment