साथियो पहली पोस्ट में नविन पेंशन योजना या अंशदाई पेंशन योजना की शुरुवात के विषय में लिखा था । नविन पेंशन योजना में सरकार हमारे पैसे को काट कर और सरकार अपना अंशदान मिला कर NSDL को भेजती है । यही संस्था हमारे पैसे का प्रबन्धन करती है ।
(1) निवेश :- NSDL एनएसडीएल द्वारा हमारी राशि का 80 प्रतिशत भागUTI ,S.B.I. और LIC . को बॉण्ड द्वारा प्रदान किया जा रहा है । बॉण्ड को सामान्य भाषा में कह सकते है की NSDL उधार दे रहा है ,इस पर केंद्र सरकार द्वारा तय ब्याज मिलता है । और 20 प्रतिशत राशि का शेयर बाजार में निवेश किया जाता है ।कुल मिला कर यह एक डेट फंड आधारित हायब्रिड मयुकअल फंड ही है ।जो साथी म्यूच्यूअल फण्ड द्वारा SIP के माध्यम से पैसो का निवेश करते है ।वह इसे अच्छी तरह समझते है ।
(2)भुगतान :-कर्मचारी की सेवा निवृत्ति पर 60 प्रतिशत राशि एक मुश्त और शेष बची 40 प्रतिशत राशि की mut क्रय कर के मासिक भुगतान किया जाएगा । MUT का आशय है की पैसे पर निर्धारित ब्याज राशी को 12 भाग में बाँट कर मंथली इनकम प्लान की तरह प्रदान करना , लेकिन पूरी तरह से मंथली इनकम प्लान नहीं है । वर्तमान में MUT पर 4.50 प्रतिशत वार्षिक ब्याज प्रदान किया जाता है। 60 प्रतिशत राशि कर के दायरे में आएगी। सेवानिवृत्ति के पूर्व हटाये जाने या त्यागपत्र देनें पर 20 प्रतिशत राशि का एक मुश्त भुगतान और 80 प्रतिशत राशि से MUT क्रय किया जाता है ।किसी कर्मचारी मई मृत्यु होने पर 100 प्रतिशत राशि मृतक के आश्रितों को एक मुश्त प्रदान की जाती है ।साथियो यह वयवस्था निवेश की दृष्टि से तो एक अच्छी व्यवस्था लगती है ।परंतु इसके कारण न सिर्फ साधारण पेंशन बंद हुई है ,ग्रेज्युटी ,किसी कर्मचारी के विकलांग हो जाने पर मिलने वाली असाधारण पेंशन और कर्मचारी की मृत्यु पर मिलने वाली परिवार पेंशन भी बंद हो गयी है ।
इस वयवस्था में हमारी अज्ञानता और सरकार की लापरवाही के कारण कई ,प्रकार की अव्यवस्थाये भी निर्मित हो रही है । हम अभी इसके प्रति सजग नहीं है ।
सर्व प्रथम राज्य सरकार के विभागीय मुख्यालय पर इस सम्बन्ध में।कोई सेल या प्रकोष्ठ नहीं है(यह जानकारी DPI से मुझे सुचना के अधिकार अंतर्गत बताई गयी है ) सीधे NSDL के बम्बई के कर्यालय में संपर्क करने को कहा गया है । और निवेश भी समय पर नहीं हो पा रहा है में दो पेपर कटिंग भी भेज रहा हूँ आप स्वयं देख सकते है ।
सुरेश यादव कार्यकारी जिलाध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ रतलाम
(1) निवेश :- NSDL एनएसडीएल द्वारा हमारी राशि का 80 प्रतिशत भागUTI ,S.B.I. और LIC . को बॉण्ड द्वारा प्रदान किया जा रहा है । बॉण्ड को सामान्य भाषा में कह सकते है की NSDL उधार दे रहा है ,इस पर केंद्र सरकार द्वारा तय ब्याज मिलता है । और 20 प्रतिशत राशि का शेयर बाजार में निवेश किया जाता है ।कुल मिला कर यह एक डेट फंड आधारित हायब्रिड मयुकअल फंड ही है ।जो साथी म्यूच्यूअल फण्ड द्वारा SIP के माध्यम से पैसो का निवेश करते है ।वह इसे अच्छी तरह समझते है ।
(2)भुगतान :-कर्मचारी की सेवा निवृत्ति पर 60 प्रतिशत राशि एक मुश्त और शेष बची 40 प्रतिशत राशि की mut क्रय कर के मासिक भुगतान किया जाएगा । MUT का आशय है की पैसे पर निर्धारित ब्याज राशी को 12 भाग में बाँट कर मंथली इनकम प्लान की तरह प्रदान करना , लेकिन पूरी तरह से मंथली इनकम प्लान नहीं है । वर्तमान में MUT पर 4.50 प्रतिशत वार्षिक ब्याज प्रदान किया जाता है। 60 प्रतिशत राशि कर के दायरे में आएगी। सेवानिवृत्ति के पूर्व हटाये जाने या त्यागपत्र देनें पर 20 प्रतिशत राशि का एक मुश्त भुगतान और 80 प्रतिशत राशि से MUT क्रय किया जाता है ।किसी कर्मचारी मई मृत्यु होने पर 100 प्रतिशत राशि मृतक के आश्रितों को एक मुश्त प्रदान की जाती है ।साथियो यह वयवस्था निवेश की दृष्टि से तो एक अच्छी व्यवस्था लगती है ।परंतु इसके कारण न सिर्फ साधारण पेंशन बंद हुई है ,ग्रेज्युटी ,किसी कर्मचारी के विकलांग हो जाने पर मिलने वाली असाधारण पेंशन और कर्मचारी की मृत्यु पर मिलने वाली परिवार पेंशन भी बंद हो गयी है ।
इस वयवस्था में हमारी अज्ञानता और सरकार की लापरवाही के कारण कई ,प्रकार की अव्यवस्थाये भी निर्मित हो रही है । हम अभी इसके प्रति सजग नहीं है ।
सर्व प्रथम राज्य सरकार के विभागीय मुख्यालय पर इस सम्बन्ध में।कोई सेल या प्रकोष्ठ नहीं है(यह जानकारी DPI से मुझे सुचना के अधिकार अंतर्गत बताई गयी है ) सीधे NSDL के बम्बई के कर्यालय में संपर्क करने को कहा गया है । और निवेश भी समय पर नहीं हो पा रहा है में दो पेपर कटिंग भी भेज रहा हूँ आप स्वयं देख सकते है ।
No comments:
Post a Comment