Sunday, December 4, 2016

वर्तमान आदेश से वेतंन निर्धारण करने की विधि-सुरेश यादव

सम्माननीय
अध्यापक साथियो
सादर वंदे ,
अध्यापक संवर्ग काे 6 टा वेतन प्रदान करने का आदेश 15 अक्टूबर 2016 को जारी किया गया । मैं उसी तारीख से कह रहा था कि आदेश में कमियां है।इस आदेश के आधार पर निर्द्धारण करने के लिए कई स्पष्टीकण जारी करने की आवश्यक्ता है। लेकिन हम सब ,जिलो में  DEO पर  दबाव बना कर आदेश जारी करवाने में लगे रहे ।
लेकिन सब भूल गए जी समस्या का हल जिलो से नहीं राजधानी से होगा ।फिर 30 नवम्बर को राजधानी से आदेश आया की  स्पष्टीकरण या एकरूपता का कार्य राजधानी से होगा जिलो से नहीं इस लिए आप के जिलो के आदेश निरस्त किये जाएँ ।
वेतन निर्द्धारण पुनः अबूझ पहेली बन गया ,क्या करें कँहा जाएँ । सब ने अपनी अपनी विधियाँ बनायीं हैं , मैने भी कुछ विधियाँ बनायीं हैं । आप भी प्रयोग कर के देखे ।
सभी का वेतन निर्द्धारण एक, विधि से नहीं होगा।
2009 और उसके बाद अध्यापक संवर्ग में आने पर सेवा अवधी की गणना कर के तत्सथानी वेतन प्राप्त करें।
2001 और  2003 में नियुक्त अध्यापक  साथी टेबल में अंतिम पायदान पर प्रदान वेतन प्राप्त करें। और क्रमोन्नति कें लिय 3200,3600,और 4200 का संवर्ग वेतन प्रॉप्त करें ।
1998 के साथियो के लिए 2013 का विद्यमान वेतन देखा जाए और उसके सामने स्थित तत्स्थानी वेतन प्राप्त किया जाए । इसके बाद 31 दिसम्बर 15 तक वेतन की गणनां की जाए जैसे अभी की जा रही थी । क्रमोन्नति मे 3200,3600,4200 का ग्रेड पे प्राप्त करे ।
पदोन्न्ति प्रकरण मे पदोन्नत पद पर नियुक्ति से सेवा की गणना कर के टेबल में वेतन प्रॉप्त करे ।
अभी यह वेतन ही लें ।और शासन के मार्गदर्शन और स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा करें। उसके बाद कम - ज्यादा जो होगा वही अंतिम सत्य है । संकुल प्राचार्य  को कहें थोड़ी मेहनत करें । एक नियम से सब का वेतन नहीं बनेगा ।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Sunday, December 4, 2016

वर्तमान आदेश से वेतंन निर्धारण करने की विधि-सुरेश यादव

सम्माननीय
अध्यापक साथियो
सादर वंदे ,
अध्यापक संवर्ग काे 6 टा वेतन प्रदान करने का आदेश 15 अक्टूबर 2016 को जारी किया गया । मैं उसी तारीख से कह रहा था कि आदेश में कमियां है।इस आदेश के आधार पर निर्द्धारण करने के लिए कई स्पष्टीकण जारी करने की आवश्यक्ता है। लेकिन हम सब ,जिलो में  DEO पर  दबाव बना कर आदेश जारी करवाने में लगे रहे ।
लेकिन सब भूल गए जी समस्या का हल जिलो से नहीं राजधानी से होगा ।फिर 30 नवम्बर को राजधानी से आदेश आया की  स्पष्टीकरण या एकरूपता का कार्य राजधानी से होगा जिलो से नहीं इस लिए आप के जिलो के आदेश निरस्त किये जाएँ ।
वेतन निर्द्धारण पुनः अबूझ पहेली बन गया ,क्या करें कँहा जाएँ । सब ने अपनी अपनी विधियाँ बनायीं हैं , मैने भी कुछ विधियाँ बनायीं हैं । आप भी प्रयोग कर के देखे ।
सभी का वेतन निर्द्धारण एक, विधि से नहीं होगा।
2009 और उसके बाद अध्यापक संवर्ग में आने पर सेवा अवधी की गणना कर के तत्सथानी वेतन प्राप्त करें।
2001 और  2003 में नियुक्त अध्यापक  साथी टेबल में अंतिम पायदान पर प्रदान वेतन प्राप्त करें। और क्रमोन्नति कें लिय 3200,3600,और 4200 का संवर्ग वेतन प्रॉप्त करें ।
1998 के साथियो के लिए 2013 का विद्यमान वेतन देखा जाए और उसके सामने स्थित तत्स्थानी वेतन प्राप्त किया जाए । इसके बाद 31 दिसम्बर 15 तक वेतन की गणनां की जाए जैसे अभी की जा रही थी । क्रमोन्नति मे 3200,3600,4200 का ग्रेड पे प्राप्त करे ।
पदोन्न्ति प्रकरण मे पदोन्नत पद पर नियुक्ति से सेवा की गणना कर के टेबल में वेतन प्रॉप्त करे ।
अभी यह वेतन ही लें ।और शासन के मार्गदर्शन और स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा करें। उसके बाद कम - ज्यादा जो होगा वही अंतिम सत्य है । संकुल प्राचार्य  को कहें थोड़ी मेहनत करें । एक नियम से सब का वेतन नहीं बनेगा ।

No comments:

Post a Comment