अरविन्द रावल - मध्यप्रदेश में पहली बार आधिकारिक रूप से अध्यापक सवर्ग को देय छठे वेतनमान का वेतन निर्धारण झाबुआ जिले के शासकीय हाई स्कुल करडावद बड़ी के प्राचार्य श्री एस एल श्रीवास्तव एवम् लेखापाल शिक्षक श्री योगेन्द्र दीक्षित द्वारा अध्यापक अरविंद रावल का आज किया गया। छटे वेतनमान का सबसे पहले वेतन निर्धारण करने पर जिले के समस्त अध्यापको की और से प्राचार्य श्री एस एल श्रीवास्तव एव लेखापाल शिक्षक श्री योगेन्द्र दीक्षित का आभार व्यक्त किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया ।
जिले के हम अध्यापक साथी फ़िरोज़ खान, शरद गुप्ता, इलियास खान, मनीष पवार और मेरे द्धारा संशोधित गणना पत्रक जारी होने की दिनांक से ही इस पर अध्ययन करने लगे और जिले में एक समान रूप से वेतन निर्धारण हो सके इस उद्देश्य को लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियो और लेखापालों से उक्त आदेश की हर तरह से व्याख्या कर समझाया गया ! हमने रतलाम के भाई सुरेश यादवजी से भी सही गणना पत्रक बनाने में सहयोग लिया ! पन्द्रह दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद हम साथियो दिन रात एक कर ने फाइनल एक टेबल बनाई जिसे जिले के अधिकारियो और लेखापालों द्धारा समझा गया ! हमारे बड़ेभाई स्वरुप श्री जफ़र खान वरिष्ठ लेखापाल द्धारा हमारे द्धारा बनाये गए गणना पत्रक सबसे पहले अध्ययन कर सहमति दी और उन्ही के नेतृत्व में हम सभी ने जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियो के साथ कई घण्टो की मैराथन बैठक करने बाद हमारे द्धारा बनाई गई तालिका के अनुसार झाबुआ जिले के अध्यापको का एक समान वेतन निर्धारण करने पर सहमति प्रदान की हे ! उसी परिपेक्ष्य में हाई स्कुल करडावद बड़ी के प्राचार्य श्री एस एल श्रीवास्तव द्धारा न सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश सबसे पहले अधिनस्त अध्यापको का नियमानुसार वेतन निर्धारण कर दिया गया हे और अध्यापको की सर्विस बुक अवलोकन हेतु संपरीक्षा निधि कार्यालय इंदौर भेजी जा रही हे !
हम साथियो द्धारा बनाये गए गणना पत्रक को प्रदेश के सभी जिलो द्धारा पसन्द किया गया हे और करीब चालीस से ज्यादा जिलो में हमारे द्धारा बनाई गई सारणी के अनुसार ही वेतन निर्धारण करने का कार्य किया जा रहा हे ! झाबुआ जिले में अध्यापको का छठा वेतनमान एक समान निर्धारण करवाने की कार्यवाही करने के लिए सहायक आयुक्त महोदय, जिला कोषालय अधिकारी महोदय और वरिष्ठ लेखापाल जफ़र खान सर का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा हे ! हम एक बार फिर झाबुआ जिले अध्यापको की और से छठे वेतनमान के निर्धारण करवाने पर सहयोग करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हे !
No comments:
Post a Comment