शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Thursday, October 27, 2016
यह प्रयास होना चाहिए की छटे वेतनमान का लाभ हम सभी अध्यापको को नियमानुसार सही तरीके से मिले- अरविन्द रावल झबुआ
अरविन्द रावल झबुआ -हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए की छटे वेतनमान का लाभ हम सभी अध्यापको को नियमानुसार सही तरीके से मिले। हमे वेतन निर्धारण के समय पूरी दृढ़ता से अध्यापको की सेवा अवधि का और शासन द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार मिलने वाले इन्क्रीमेंटो पर भी ध्यान आकृष्ट करवाते हुए उनका पालन भी करवाना होगा। हम अध्यापक न तो कम वेतन ले और न ज्यादा ले । हम छटे वेतनमान के नियमानुसार ही सही वेतन पुरे हक से ले । नियम से ज्यादा वेतन पाने की आस में भविष्य में हम अध्यापको को ही भारी पड़ने वाला हे क्योंकि भविष्य में कोष एव लेखा से वेतन निर्धारण प्रत्येक अध्यापको का होना तय हे। ज्यादा वेतन यदि अध्यापको ने लिया हे तो शासन के नियमानुसार 12% मय ब्याज के वेतन से भरना पड़ेगा। हम प्रयास कर रहे हे की सही सही तरीके से अध्यापको का वेतन निर्धारण हो। उम्मीद हे दीपावली बाद 10 तारीख तक अध्यापको के छटे वेतनमान का सही वेतन वेतन निर्धारण की सारणी आ जायेगी। जिससे हम नवम्बर माह के वेतन से प्रदेश में अध्यापक सवर्ग का एक समान वेतन निर्धारण करवाने का प्रयास करेगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments system
Thursday, October 27, 2016
यह प्रयास होना चाहिए की छटे वेतनमान का लाभ हम सभी अध्यापको को नियमानुसार सही तरीके से मिले- अरविन्द रावल झबुआ
अरविन्द रावल झबुआ -हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए की छटे वेतनमान का लाभ हम सभी अध्यापको को नियमानुसार सही तरीके से मिले। हमे वेतन निर्धारण के समय पूरी दृढ़ता से अध्यापको की सेवा अवधि का और शासन द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार मिलने वाले इन्क्रीमेंटो पर भी ध्यान आकृष्ट करवाते हुए उनका पालन भी करवाना होगा। हम अध्यापक न तो कम वेतन ले और न ज्यादा ले । हम छटे वेतनमान के नियमानुसार ही सही वेतन पुरे हक से ले । नियम से ज्यादा वेतन पाने की आस में भविष्य में हम अध्यापको को ही भारी पड़ने वाला हे क्योंकि भविष्य में कोष एव लेखा से वेतन निर्धारण प्रत्येक अध्यापको का होना तय हे। ज्यादा वेतन यदि अध्यापको ने लिया हे तो शासन के नियमानुसार 12% मय ब्याज के वेतन से भरना पड़ेगा। हम प्रयास कर रहे हे की सही सही तरीके से अध्यापको का वेतन निर्धारण हो। उम्मीद हे दीपावली बाद 10 तारीख तक अध्यापको के छटे वेतनमान का सही वेतन वेतन निर्धारण की सारणी आ जायेगी। जिससे हम नवम्बर माह के वेतन से प्रदेश में अध्यापक सवर्ग का एक समान वेतन निर्धारण करवाने का प्रयास करेगे।
(लेखक स्वय अध्यापक हैं और यह उनके निजी विचार हैं )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बिल्कुल सही
ReplyDelete