शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Friday, July 22, 2016
अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन क्यों जरूरी,-प्रशांत दीक्षित खण्डवा
प्रशांत दीक्षित -जिलाध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ खण्डवा
2-2022 के बाद केवल चुनिंदा शिक्षक विभाग मे शेष, स्वयं के साथ विभाग के दीर्घकालिक अस्तित्व के लिए जरुरी।
3-अनुदान मद की अपेक्षा कर्मचारी वेतन मद से वेतन भुगतान सम्भव।
4-शिक्षा विभाग की सुविधा के साथ पूर्ण शिक्षक का दर्जा,, अभी पैरा टीचर्स की श्रेणी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments system
Friday, July 22, 2016
अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन क्यों जरूरी,-प्रशांत दीक्षित खण्डवा
प्रशांत दीक्षित -जिलाध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ खण्डवा
1-जिस विभाग का हम मुख्य कार्य कर रहे है, उसकी संवैधानिक स्वीकार्यता के लिए जरुरी।
2-2022 के बाद केवल चुनिंदा शिक्षक विभाग मे शेष, स्वयं के साथ विभाग के दीर्घकालिक अस्तित्व के लिए जरुरी।
3-अनुदान मद की अपेक्षा कर्मचारी वेतन मद से वेतन भुगतान सम्भव।
4-शिक्षा विभाग की सुविधा के साथ पूर्ण शिक्षक का दर्जा,, अभी पैरा टीचर्स की श्रेणी है।
5-पुरानी पेंशन की मांग व उस पर विचार शिक्षा विभाग मे संविलियन पर ही सम्भव।
6-पेंशन के साथ ग्रेज्युटी की मांग भी उससे जुडी होगी, क्योकि2004-5 मे अंशु वैश्य कमेटी की सिफारिश पर केबिनेट का फैसला हो चुका है।nps के कारण ग्रेज्युटी(उपादान)बन्द हुआ।
7-hra, बीमा, अन्य भत्ते पर स्वतः लाभ मिलना चालु।
8-कम से कम सन् 2050 तक शिक्षा विभाग बना रहे, उसके लिए आवश्यक।
9-किसी भी नवीन प्रक्रिया लागु होने पर कम संघर्ष की आवश्यकता।
10-क्रमोन्नति पदोन्नति के सामायिक लाभ, समयमान वेतनमान ।
11-सबसे महत्वपूर्ण हमारे सपने व संघर्ष की पूर्णता जिसे संजोकर हमने इस विभाग मे कार्य करना स्वीकार किया।
12-आप भी कोई बिंदु छूट गया हो तो जोड़ सकते है।,,,इसलिये आओ कदम आगे बढ़ाये मिलकर,, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए,,,संघर्ष हमारा अधिकार व कर्तव्य भी है,,उसमे सहभागिता करे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment