Friday, July 22, 2016

अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन क्यों जरूरी,-प्रशांत दीक्षित खण्डवा


प्रशांत दीक्षित -जिलाध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ खण्डवा
1-जिस विभाग का हम मुख्य कार्य कर रहे है, उसकी संवैधानिक स्वीकार्यता के लिए जरुरी।

2-2022 के बाद केवल चुनिंदा शिक्षक विभाग मे शेष, स्वयं के साथ विभाग के दीर्घकालिक अस्तित्व के लिए जरुरी।

3-अनुदान मद की अपेक्षा कर्मचारी वेतन मद से वेतन भुगतान सम्भव।

4-शिक्षा विभाग की सुविधा के साथ पूर्ण शिक्षक का दर्जा,, अभी पैरा टीचर्स की श्रेणी है।

5-पुरानी पेंशन की मांग व उस पर विचार शिक्षा विभाग मे संविलियन पर ही सम्भव।

6-पेंशन के साथ ग्रेज्युटी की मांग भी उससे जुडी होगी, क्योकि2004-5 मे अंशु वैश्य कमेटी की सिफारिश पर केबिनेट का फैसला हो चुका है।nps के कारण ग्रेज्युटी(उपादान)बन्द हुआ।

7-hra, बीमा, अन्य भत्ते पर स्वतः लाभ मिलना चालु।

8-कम से कम सन् 2050 तक शिक्षा विभाग बना रहे, उसके लिए आवश्यक।

9-किसी भी नवीन प्रक्रिया  लागु होने पर कम संघर्ष की आवश्यकता।

10-क्रमोन्नति पदोन्नति के सामायिक लाभ, समयमान वेतनमान ।

11-सबसे महत्वपूर्ण हमारे सपने व संघर्ष की पूर्णता जिसे संजोकर हमने इस विभाग मे कार्य करना स्वीकार किया।

12-आप भी कोई बिंदु छूट गया हो तो जोड़ सकते है।,,,इसलिये आओ कदम आगे बढ़ाये मिलकर,, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए,,,संघर्ष हमारा अधिकार व कर्तव्य भी है,,उसमे सहभागिता करे।


No comments:

Post a Comment

Comments system

Friday, July 22, 2016

अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन क्यों जरूरी,-प्रशांत दीक्षित खण्डवा


प्रशांत दीक्षित -जिलाध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ खण्डवा
1-जिस विभाग का हम मुख्य कार्य कर रहे है, उसकी संवैधानिक स्वीकार्यता के लिए जरुरी।

2-2022 के बाद केवल चुनिंदा शिक्षक विभाग मे शेष, स्वयं के साथ विभाग के दीर्घकालिक अस्तित्व के लिए जरुरी।

3-अनुदान मद की अपेक्षा कर्मचारी वेतन मद से वेतन भुगतान सम्भव।

4-शिक्षा विभाग की सुविधा के साथ पूर्ण शिक्षक का दर्जा,, अभी पैरा टीचर्स की श्रेणी है।

5-पुरानी पेंशन की मांग व उस पर विचार शिक्षा विभाग मे संविलियन पर ही सम्भव।

6-पेंशन के साथ ग्रेज्युटी की मांग भी उससे जुडी होगी, क्योकि2004-5 मे अंशु वैश्य कमेटी की सिफारिश पर केबिनेट का फैसला हो चुका है।nps के कारण ग्रेज्युटी(उपादान)बन्द हुआ।

7-hra, बीमा, अन्य भत्ते पर स्वतः लाभ मिलना चालु।

8-कम से कम सन् 2050 तक शिक्षा विभाग बना रहे, उसके लिए आवश्यक।

9-किसी भी नवीन प्रक्रिया  लागु होने पर कम संघर्ष की आवश्यकता।

10-क्रमोन्नति पदोन्नति के सामायिक लाभ, समयमान वेतनमान ।

11-सबसे महत्वपूर्ण हमारे सपने व संघर्ष की पूर्णता जिसे संजोकर हमने इस विभाग मे कार्य करना स्वीकार किया।

12-आप भी कोई बिंदु छूट गया हो तो जोड़ सकते है।,,,इसलिये आओ कदम आगे बढ़ाये मिलकर,, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए,,,संघर्ष हमारा अधिकार व कर्तव्य भी है,,उसमे सहभागिता करे।


No comments:

Post a Comment