Wednesday, July 27, 2016

अध्यापक संवर्ग को संतान पालन अवकाश पर वित्त विभाग विभाग की आपत्ति का राज्य अध्यापक संघ करेगा कड़ा विरोध, 29 व 30 जुलाई 2016 को चलाया जाएगा पोस्ट कार्ड अभियान - जगदीश यादव


अध्यापक संवर्ग को संतान पालन अवकाश पर वित्त विभाग विभाग की आपत्ति का राज्य अध्यापक संघ करेगा कड़ा विरोध, 29 व 30 जुलाई 2016 को चलाया जाएगा  पोस्ट कार्ड अभियान  - जगदीश यादव
राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने कहा है कि लोकशिक्षण आयुक्त श्री नीरज दुबे से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि अध्यापक संवर्ग हेतु महिला अध्यापक साथियों को संतान पालन अवकाश की पात्रता हेतु वित्त विभाग की असहमति है इसीलिए अध्यापक संवर्ग को संतान पालन अवकाश की पात्रता नही होगी, जिस पर श्री यादव ने कहा कि राज्य अध्यापक म.प्र.शासन के इस निर्णय की घोर निंदा करता है और इसके विरुद्ध कड़ा संघर्ष करेगा,

संघ  दिनांक 29 व 30 जुलाई 2016 को पञ्च , सरपंच जनपद सदस्य के समर्थन पत्र के साथ राज्य अध्यापक संघ महिला मोर्चा के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश की महिला अध्यापक साथी माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय वित्त मंत्री महोदय एवं माननीय शिक्षा मंत्री महोदय को संबोधित संतान पालन अवकाश की पात्रता हेतु मांग करते हुए पोस्ट कार्ड लिखकर प्रेषित कर विरोध प्रदर्शन करेंगी

 प्रांत प्रमुख महिला मोर्चा सुश्री सुषमा खेमसरा ने भी म.प्र.शासन की इस दोहरी नीति का कड़ा विरोध करते हुए प्रदेश की महिला अध्यापक साथियों का आह्वान करते हुए कहा है कि क्या केवल राज्य शासन एवं शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी ही मातृत्व अवकाश के लिए ही पात्र हैं, क्या म.प्र.शासन की नजर में केवल वही  महिलायें हैं, अध्यापक संवर्ग में कार्यरत महिला अध्यापक साथी क्या महिला नही हैं , क्या अध्यापक महिला साथियों को संतान पालन के दौरान अवकाश सुविधा की आवश्यकता नही है, तो फिर शासन की यह दोहरी नीति क्यों?
हम म.प्र. शासन के इस दोहरे एवं सौतेले मापदंड की घोर भर्त्सना करते हैं और समस्त महिला अध्यापक साथियों से विनम्र आग्रह करते हैं कि शासन की इस दोहरी नीति का हम डटकर मुकाबला करेंगे। आगामी 29 व 30 जुलाई 2016 को पोस्ट कार्ड अभियान चलाते हुए शासन को अपनी मातृशक्ति होने  का परिचय तो देंगे ही, साथ ही जिला, ब्लाक व प्रत्येक स्तर पर अपने हक़ के लिए संघर्ष करेंगें।



No comments:

Post a Comment

Comments system

Wednesday, July 27, 2016

अध्यापक संवर्ग को संतान पालन अवकाश पर वित्त विभाग विभाग की आपत्ति का राज्य अध्यापक संघ करेगा कड़ा विरोध, 29 व 30 जुलाई 2016 को चलाया जाएगा पोस्ट कार्ड अभियान - जगदीश यादव


अध्यापक संवर्ग को संतान पालन अवकाश पर वित्त विभाग विभाग की आपत्ति का राज्य अध्यापक संघ करेगा कड़ा विरोध, 29 व 30 जुलाई 2016 को चलाया जाएगा  पोस्ट कार्ड अभियान  - जगदीश यादव
राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने कहा है कि लोकशिक्षण आयुक्त श्री नीरज दुबे से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि अध्यापक संवर्ग हेतु महिला अध्यापक साथियों को संतान पालन अवकाश की पात्रता हेतु वित्त विभाग की असहमति है इसीलिए अध्यापक संवर्ग को संतान पालन अवकाश की पात्रता नही होगी, जिस पर श्री यादव ने कहा कि राज्य अध्यापक म.प्र.शासन के इस निर्णय की घोर निंदा करता है और इसके विरुद्ध कड़ा संघर्ष करेगा,

संघ  दिनांक 29 व 30 जुलाई 2016 को पञ्च , सरपंच जनपद सदस्य के समर्थन पत्र के साथ राज्य अध्यापक संघ महिला मोर्चा के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश की महिला अध्यापक साथी माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय वित्त मंत्री महोदय एवं माननीय शिक्षा मंत्री महोदय को संबोधित संतान पालन अवकाश की पात्रता हेतु मांग करते हुए पोस्ट कार्ड लिखकर प्रेषित कर विरोध प्रदर्शन करेंगी

 प्रांत प्रमुख महिला मोर्चा सुश्री सुषमा खेमसरा ने भी म.प्र.शासन की इस दोहरी नीति का कड़ा विरोध करते हुए प्रदेश की महिला अध्यापक साथियों का आह्वान करते हुए कहा है कि क्या केवल राज्य शासन एवं शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी ही मातृत्व अवकाश के लिए ही पात्र हैं, क्या म.प्र.शासन की नजर में केवल वही  महिलायें हैं, अध्यापक संवर्ग में कार्यरत महिला अध्यापक साथी क्या महिला नही हैं , क्या अध्यापक महिला साथियों को संतान पालन के दौरान अवकाश सुविधा की आवश्यकता नही है, तो फिर शासन की यह दोहरी नीति क्यों?
हम म.प्र. शासन के इस दोहरे एवं सौतेले मापदंड की घोर भर्त्सना करते हैं और समस्त महिला अध्यापक साथियों से विनम्र आग्रह करते हैं कि शासन की इस दोहरी नीति का हम डटकर मुकाबला करेंगे। आगामी 29 व 30 जुलाई 2016 को पोस्ट कार्ड अभियान चलाते हुए शासन को अपनी मातृशक्ति होने  का परिचय तो देंगे ही, साथ ही जिला, ब्लाक व प्रत्येक स्तर पर अपने हक़ के लिए संघर्ष करेंगें।



No comments:

Post a Comment