Wednesday, July 27, 2016

प्रदेश में 1 से 15 अगस्त के बीच तबादले हो सकेंगे,अध्यापक आदेश की प्रतीक्षा करे

 सरकार ने मंगलवार को तबादलों पर से प्रतिबंध हटा लिया। प्रदेश में 1 से 15 अगस्त के बीच तबादले हो सकेंगे। जिलों में तबादले प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से होंगे, वहीं विभागों में तबादले मुख्यमंत्री समन्वय के माध्यम से होंगे। ये निर्णय मंगलवार को विधानसभा में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि तबादले न्यूनतम हों।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि तबादलों से प्रतिबंध हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा गया है कि इसे न्यूनतम ही किया जाए। राज्य स्तर के विभागों में तबादले समन्वय में जाएंगे।

साथियो इसके बाद अध्यापक  संवर्ग का भी संविलियन ( स्थांतरण ) होगा ,लेकिन नियम व शर्ते क्या होंगी यह अभी नहीं कहा जा सकता है ,इसके लीये हमें बिना मतलब कयास  लगाने के स्थान पर ,आदेश की प्रतीक्षा करनी चाहिए। 






2 comments:

Comments system

Wednesday, July 27, 2016

प्रदेश में 1 से 15 अगस्त के बीच तबादले हो सकेंगे,अध्यापक आदेश की प्रतीक्षा करे

 सरकार ने मंगलवार को तबादलों पर से प्रतिबंध हटा लिया। प्रदेश में 1 से 15 अगस्त के बीच तबादले हो सकेंगे। जिलों में तबादले प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से होंगे, वहीं विभागों में तबादले मुख्यमंत्री समन्वय के माध्यम से होंगे। ये निर्णय मंगलवार को विधानसभा में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि तबादले न्यूनतम हों।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि तबादलों से प्रतिबंध हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा गया है कि इसे न्यूनतम ही किया जाए। राज्य स्तर के विभागों में तबादले समन्वय में जाएंगे।

साथियो इसके बाद अध्यापक  संवर्ग का भी संविलियन ( स्थांतरण ) होगा ,लेकिन नियम व शर्ते क्या होंगी यह अभी नहीं कहा जा सकता है ,इसके लीये हमें बिना मतलब कयास  लगाने के स्थान पर ,आदेश की प्रतीक्षा करनी चाहिए। 






2 comments: