शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Tuesday, July 26, 2016
अध्यापक संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन हेतु होगी कमेटी गठित - मुख्यमंत्री ,15 अगस्त तक सन्विलियन नहीं हुआ तो शिक्षक दिवस दिल्ली में मनाएंगे- जगदीश यादव
श्री जगदीश यादव ने बताया की अध्यापक संवर्ग को शिक्षक संवर्ग के समान वेतन मान प्रदान करने व 2007 से शिक्षक संवर्ग के समान वेतन मान की काल्पनिक गणना कर के सेवा पुस्तिका में दर्ज करने ( २०१३ के अंतरिम राहत के आदेश अनुसार ) की मांग भी की गयी जिस पर मुख्य मंत्री ने अधिकारियों से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments system
Tuesday, July 26, 2016
अध्यापक संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन हेतु होगी कमेटी गठित - मुख्यमंत्री ,15 अगस्त तक सन्विलियन नहीं हुआ तो शिक्षक दिवस दिल्ली में मनाएंगे- जगदीश यादव
अध्यापक संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन हेतु होगी कमेटी गठित - माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने किया आश्वस्त ,संविलियन होने तक जारी रहेगा आंदोलन, यदि 15 अगस्त 2016 तक शिक्षा विभाग में संविलियन नही हुआ तो 5 सितम्बर 2016 को कूच करेंगे दिल्ली- जगदीश यादव
सुसनेर विधायक श्री मुरलीधर पाटीदार की मध्यस्थता एवं प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव के नेतृत्व में प्रांतीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र जी त्रिपाठी, प्रांतीय महासचिव दर्शन सिंह जी चौधरी, दिनेश जी शुक्ला, जिलाध्यक्ष मंडला एवं वरिष्ठ सलाहकार डी.के. सिंगौर जी, प्रांतीय प्रतिनिधि विपिन जी तिवारी, जिलाध्यक्ष जबलपुर नरेंद्र जी त्रिपाठी, अनिल जी पाटीदार ने राज्य अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल के रूप में आज अध्यापक संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन की प्रमुख मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुलाक़ात की। प्रतनिधिमंडल से मुलाक़ात के दौरान वार्ता में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने अध्यापक संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन हेतु कमेटी गठित करने की बात पर सहमति जताई। जगदीश जी यादव एवं प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से 15 अगस्त 2016 तक अध्यापक संवर्ग में संविलियन किये जाने की मांग की।
तत्पश्चात दूरभाष पर हुई चर्चा अनुसार
श्री जगदीश यादव ने बताया की अध्यापक संवर्ग को शिक्षक संवर्ग के समान वेतन मान प्रदान करने व 2007 से शिक्षक संवर्ग के समान वेतन मान की काल्पनिक गणना कर के सेवा पुस्तिका में दर्ज करने ( २०१३ के अंतरिम राहत के आदेश अनुसार ) की मांग भी की गयी जिस पर मुख्य मंत्री ने अधिकारियों से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया
श्री जगदीश यादव ने कहा , कि राज्य अध्यापक संघ द्वारा शिक्षा विभाग में संविलियन तक आंदोलन जारी रहेगा और 15 अगस्त 2016 तक यदि संविलियन नही किया जाता है तो 05 सितम्बर 2016 को दिल्ली कूच करने का एलान किया है , और राज्य अध्यापक संघ द्वारा शिक्षा विभाग में संविलियन तक चरणबद्ध आंदोलन किये जाने की घोषणा भी की ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बकवास
ReplyDeletechild care leave ka kuch kro yr
Deletevarisht ta ke adhar pr samviliyan nhi hona chahiye sabhi ka sath samviliyan ho koi baki n rahe
ReplyDelete