शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Tuesday, June 28, 2016
एम. शिक्षा मित्र एप्प स्वीकार्य नही -जगदीश यादव
भोपाल - राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने एम्.शिक्षा मित्र का विरोध करते हुए कहा है कि एम. शिक्षा मित्र एप्प का प्रयोग केवल शिक्षा बिभाग में लागू किया जा रहा है, अन्य विभागों में नही, यदि ऑनलाइन उपस्थिति की ही बात है तो केवल शिक्षा विभाग में ही नवाचारी प्रयोग क्यों? जब तक शासन द्वारां अन्य विभागों पर इस एप्प के प्रयोग को लागू नहीं कर दिया जाता और मोबाइल, नेट डाटा पैक (मोबाइल भत्ता) की सुविधा प्रदान नहीं कर दी जाए तब तक इसे शिक्षा विभाग में कतई स्वीकार्य नही किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments system
Tuesday, June 28, 2016
एम. शिक्षा मित्र एप्प स्वीकार्य नही -जगदीश यादव
भोपाल - राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने एम्.शिक्षा मित्र का विरोध करते हुए कहा है कि एम. शिक्षा मित्र एप्प का प्रयोग केवल शिक्षा बिभाग में लागू किया जा रहा है, अन्य विभागों में नही, यदि ऑनलाइन उपस्थिति की ही बात है तो केवल शिक्षा विभाग में ही नवाचारी प्रयोग क्यों? जब तक शासन द्वारां अन्य विभागों पर इस एप्प के प्रयोग को लागू नहीं कर दिया जाता और मोबाइल, नेट डाटा पैक (मोबाइल भत्ता) की सुविधा प्रदान नहीं कर दी जाए तब तक इसे शिक्षा विभाग में कतई स्वीकार्य नही किया जाएगा।
राज्य अध्यापक संघ एम्.शिक्षा मित्र का पूर्णतः बहिष्कार करता है और माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय शिक्षामंत्री महोदय से मांग करता है कि एम् शिक्षा मित्र एप्प की केवल शिक्षा विभाग में अनिवार्यता को तत्काल निरस्त करते हुए समस्त विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ इसे लागू किया जाए अन्यथा शिक्षा विभाग में लागु किये जाने संबंधी निर्देश निरस्त कर तत्काल इसे रद्द किया जाए। प्रदेश के समस्त अध्यापक, संविदा शिक्षक, गुरुजियों एवं समस्त कर्मचारियों से अपील है कि एम्. शिक्षा मित्र एप्प का हर स्तर पर पुरजोर विरोध करें।
आपका- जगदीश यादव राज्य अध्यापक संघ म.प्र.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment