शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Saturday, June 4, 2016
चिन्तन करे कि शासन प्रशासन से कैसे निपटे जोश में होश न खोये - नगेन्द्र त्रिपाठी -नरसिंहपुर
मित्रों चाहे कोई भी संगठन रहा हो सबने अपने अपने सामर्थ अनुसार गणना पत्रक सही हो को लेकर शासन, प्रशासन तक अपनी बात पहुचायी है इसमें कोई दो राय नहीं पर शासन और प्रशासन में बैठै नहीं चाहते की अपनी समस्या का समाधान हो ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments system
Saturday, June 4, 2016
चिन्तन करे कि शासन प्रशासन से कैसे निपटे जोश में होश न खोये - नगेन्द्र त्रिपाठी -नरसिंहपुर
मित्रों चाहे कोई भी संगठन रहा हो सबने अपने अपने सामर्थ अनुसार गणना पत्रक सही हो को लेकर शासन, प्रशासन तक अपनी बात पहुचायी है इसमें कोई दो राय नहीं पर शासन और प्रशासन में बैठै नहीं चाहते की अपनी समस्या का समाधान हो ।
इतिहास गवाह है जब से हमारे वर्ग की उत्पत्ति हुयी है आदेशों के लिये लडना पडा है चाहे सरकार किसी की भी रही हो पर यह भी सत्य है कि एनकेन प्रकारेण हमने आदेशों को भी बदलवाया है । अब भी जो बिसंगति है वह भी हम सब ही अपने बल से सुधरवायेगे और सुधर के ही रहेगी बस अपने ऊपर विश्वास करना होगा इसमें अधीरता की जरूरत नहीं है । शांत चित्त से चिन्तन करे कि शासन प्रशासन से कैसे निपटे जोश में होश न खोये ,नहीं तो फिर नर्मदा जल और कसमें कि यह शरीर आदेश के साथ ही घर वापिस आयेगा और क्या हुआ यह हम सब जानते हैं ।
अत:सभी से आग्रह कि धैर्य के साथ सभी आपस में चर्चा करें बिना एक दूसरे की बुराई और केवल अपने को ही श्रेष्ठ मानते हुये ।
सादर ।
नगेन्द्र त्रिपाठी -नरसिंहपुर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Nice
ReplyDelete