Sunday, June 19, 2016

सरकार नहीं करवा पाई चार साल से संविदा शिक्षक परीक्षा अब डेढ साल बाद

भोपाल,  संविदा शिक्षक वर्ग 1, 2 और 3 के करीब 40 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा होना है। इसे लेकर सरकार पिछले दो साल से तैयारी कर रही है, लेकिन परीक्षा नहीं हो पाई। अब एक बार फिर सरकार ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

पीईबी ने इसे अगले साल की परीक्षाओं में शामिल कर लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली बार वर्ष 2015 में संविदा शिक्षकों की भर्ती कराने की तैयारी की थी। इसके लिए पीईबी से पात्रता परीक्षा कराने तक के लिए कह दिया गया था। इसके बाद अचानक मामला दब गया। फिर इसे वर्ष 2016 की परीक्षाओं में शामिल कराने की तैयारी की गई। व्यापमं ने इसे अपने परीक्षा कैलेंडर में भी शामिल कर लिया था, लेकिन परीक्षा नहीं हो पाई।
अब वर्ष 2017 की संभावित परीक्षाओं में इसे दोबारा शामिल कर लिया है। टली थी परीक्षा पिछले साल के आखिर में संविदा भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी थी। इसी बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव का हवाला देकर भर्ती परीक्षा टाल दी थी। सूत्र बताते हैं कि सरकार खुद अभी यह परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं है। इसलिए लगातार परीक्षा टल रही है।


पीईबी का अगले साल का कैलेंडर1. एएनएम ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट : 15 जनवरी 2. एक्सीलेंस, मॉडल स्कूल टेस्ट : 20 फरवरी 3. डिप्लोमा स्तर की भर्ती परीक्षा : 19 मार्च 4. बीएड परीक्षा : 16अप्रैल  5. पीएटी : 28 अप्रैल  6. बीएबीएड, बीएससीबीएड : 14 मई 7. जेल भर्ती परीक्षा : 16 जुलाई 8. प्री-फिशरीज टेस्ट : 21 मई 9. नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट : 4 जून 10. पीपीटी : 18 जून 11. पाहुंट : 2 जुलाई 12. स्नातक स्तर के लिए भर्ती परीक्षा : 6 अगस्त 13- प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा : 24 सितंबर 14. चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा : 8 अक्टूबर 15. पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा : 22 अक्टूबर 16. सूबेदार भर्ती परीक्षा : 5 नवंबर 17. संविदा शिक्षक वर्ग-1 पात्रता परीक्षा : 19 नवंबर 18. संविदा शिक्षक वर्ग-2 भर्ती परीक्षा : 3 दिसंबर 19. संविदा शिक्षक वर्ग-3 पात्रता परीक्षा : 24 दिसंबर
तो करा देंगे परीक्षा
" परीक्षा कराने को लेकर जिन विभागों का प्रस्ताव आता है, उनकी परीक्षा को कैलेंडर में शामिल कर लिया जाता है। संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग का प्रस्ताव पहले से ही है। जब नियम आ जाएंगे, परीक्षा करा दी जाएगी। "
- आलोक चौबे, परीक्षा नियंत्रक, पीईबी


स्त्रोत नई दुनिया 


No comments:

Post a Comment

Comments system

Sunday, June 19, 2016

सरकार नहीं करवा पाई चार साल से संविदा शिक्षक परीक्षा अब डेढ साल बाद

भोपाल,  संविदा शिक्षक वर्ग 1, 2 और 3 के करीब 40 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा होना है। इसे लेकर सरकार पिछले दो साल से तैयारी कर रही है, लेकिन परीक्षा नहीं हो पाई। अब एक बार फिर सरकार ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

पीईबी ने इसे अगले साल की परीक्षाओं में शामिल कर लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली बार वर्ष 2015 में संविदा शिक्षकों की भर्ती कराने की तैयारी की थी। इसके लिए पीईबी से पात्रता परीक्षा कराने तक के लिए कह दिया गया था। इसके बाद अचानक मामला दब गया। फिर इसे वर्ष 2016 की परीक्षाओं में शामिल कराने की तैयारी की गई। व्यापमं ने इसे अपने परीक्षा कैलेंडर में भी शामिल कर लिया था, लेकिन परीक्षा नहीं हो पाई।
अब वर्ष 2017 की संभावित परीक्षाओं में इसे दोबारा शामिल कर लिया है। टली थी परीक्षा पिछले साल के आखिर में संविदा भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी थी। इसी बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव का हवाला देकर भर्ती परीक्षा टाल दी थी। सूत्र बताते हैं कि सरकार खुद अभी यह परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं है। इसलिए लगातार परीक्षा टल रही है।


पीईबी का अगले साल का कैलेंडर1. एएनएम ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट : 15 जनवरी 2. एक्सीलेंस, मॉडल स्कूल टेस्ट : 20 फरवरी 3. डिप्लोमा स्तर की भर्ती परीक्षा : 19 मार्च 4. बीएड परीक्षा : 16अप्रैल  5. पीएटी : 28 अप्रैल  6. बीएबीएड, बीएससीबीएड : 14 मई 7. जेल भर्ती परीक्षा : 16 जुलाई 8. प्री-फिशरीज टेस्ट : 21 मई 9. नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट : 4 जून 10. पीपीटी : 18 जून 11. पाहुंट : 2 जुलाई 12. स्नातक स्तर के लिए भर्ती परीक्षा : 6 अगस्त 13- प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा : 24 सितंबर 14. चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा : 8 अक्टूबर 15. पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा : 22 अक्टूबर 16. सूबेदार भर्ती परीक्षा : 5 नवंबर 17. संविदा शिक्षक वर्ग-1 पात्रता परीक्षा : 19 नवंबर 18. संविदा शिक्षक वर्ग-2 भर्ती परीक्षा : 3 दिसंबर 19. संविदा शिक्षक वर्ग-3 पात्रता परीक्षा : 24 दिसंबर
तो करा देंगे परीक्षा
" परीक्षा कराने को लेकर जिन विभागों का प्रस्ताव आता है, उनकी परीक्षा को कैलेंडर में शामिल कर लिया जाता है। संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग का प्रस्ताव पहले से ही है। जब नियम आ जाएंगे, परीक्षा करा दी जाएगी। "
- आलोक चौबे, परीक्षा नियंत्रक, पीईबी


स्त्रोत नई दुनिया 


No comments:

Post a Comment