शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Sunday, June 26, 2016
संविलियन शिक्षा संघर्ष यात्रा सीधी से प्रारंभ -36 जिलो में जायेंगे
सीधी -25 जून से राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव और महासचिव दर्शन सिंह चौधरी द्वारा " संविलियन शिक्षा संघर्ष यात्रा " प्रारम्भ कर दी गयी है ,शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर किये जाने वाले विधासभा घेराव की तैयारियों को लेकर यह अभियान प्रारंभ किया गया है ,यात्रा दो चरणों में की जायेगी पहला चरण 25 जून से प्रारम्भ होकर 27 जून को समाप्त होगा ,दूसरा चरण 4 जुलाई से प्रारंभ होगा यात्रा के दौरान 36 जिलो के अध्यापको से सम्पर्क किया जाएगा ,यात्रा के दौरान ही वेतन मान के आदेश जारी भी हो जाते है तब भी 25 जुलाई का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम याथावत रहेगा .
संविलियन शिक्षा संघर्ष यात्रा सीधी से प्रारंभ -36 जिलो में जायेंगे
सीधी -25 जून से राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव और महासचिव दर्शन सिंह चौधरी द्वारा " संविलियन शिक्षा संघर्ष यात्रा " प्रारम्भ कर दी गयी है ,शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर किये जाने वाले विधासभा घेराव की तैयारियों को लेकर यह अभियान प्रारंभ किया गया है ,यात्रा दो चरणों में की जायेगी पहला चरण 25 जून से प्रारम्भ होकर 27 जून को समाप्त होगा ,दूसरा चरण 4 जुलाई से प्रारंभ होगा यात्रा के दौरान 36 जिलो के अध्यापको से सम्पर्क किया जाएगा ,यात्रा के दौरान ही वेतन मान के आदेश जारी भी हो जाते है तब भी 25 जुलाई का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम याथावत रहेगा .
No comments:
Post a Comment