शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Tuesday, May 24, 2016
PRAN कार्ड की समस्या ,पुनः जारी करवाइये ,अपना पासवर्ड पुनः जारी करवाइये या अपनी जानकारियों में सुधार करवाएं सभी के लिए फार्म S 2 में जानकारी की पूर्ति कीजिये
अंशदायी पेंशन प्रणाली की समस्या को सुलझाते सुलझाते कई नई समस्याओं से रूबरू हुआ हूँ। एक समस्या सामने आई है PRAN कार्ड का गुम हो जाना ,अथवा जारी ही नहीं होना ,अथवा प्रिन्टिग में गलती अथवा क्षतिग्रस्त हो जाना। इन समस्याओं का हल खोजने पर जानकारी मिली की फार्म S 2 हर समस्या का हल है। आप PRAN कार्ड की समस्या हल कीजिये या अपना पासवर्ड पुनः जारी करवाइये या अपनी जानकारियों में सुधार करवाएं सभी के लिए फार्म S 2 में जानकारी की पूर्ति कीजिये और अपने नोडल अधिकारी (AC/DEO) को भेज दीजिये आगे की औपचारिकताएँ वंही से पूर्ण की जाएंगी। नविन PRAN कार्ड जारी करने और पासवर्ड बदलने के लिए 50 रूपये का चालान जमा करना होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments system
Tuesday, May 24, 2016
PRAN कार्ड की समस्या ,पुनः जारी करवाइये ,अपना पासवर्ड पुनः जारी करवाइये या अपनी जानकारियों में सुधार करवाएं सभी के लिए फार्म S 2 में जानकारी की पूर्ति कीजिये
अंशदायी पेंशन प्रणाली की समस्या को सुलझाते सुलझाते कई नई समस्याओं से रूबरू हुआ हूँ। एक समस्या सामने आई है PRAN कार्ड का गुम हो जाना ,अथवा जारी ही नहीं होना ,अथवा प्रिन्टिग में गलती अथवा क्षतिग्रस्त हो जाना। इन समस्याओं का हल खोजने पर जानकारी मिली की फार्म S 2 हर समस्या का हल है। आप PRAN कार्ड की समस्या हल कीजिये या अपना पासवर्ड पुनः जारी करवाइये या अपनी जानकारियों में सुधार करवाएं सभी के लिए फार्म S 2 में जानकारी की पूर्ति कीजिये और अपने नोडल अधिकारी (AC/DEO) को भेज दीजिये आगे की औपचारिकताएँ वंही से पूर्ण की जाएंगी। नविन PRAN कार्ड जारी करने और पासवर्ड बदलने के लिए 50 रूपये का चालान जमा करना होगा।
चालान ,लेखा शीर्ष 0070 - अन्य प्रशासनिक सेवायें ,60 - अन्य सेवायें ,800- अन्य प्राप्तियाँ ( 9099 PRAN रिकार्ड से संबंधित प्राप्तियां ) कोषालय से संबद्ध बैंक में जमा करना है। इसके बाद चालान की एक प्रति फ़ार्म S 2 के साथ संलग्न कर के नोडल अधिकारी को जमा करना है। आगे की औपचारिकता नोडल अधिकारी द्वारा पूर्ण की जायेगी। हस्ताक्षर और फोटो में परिवर्तन के लिए फ़ार्म S 7 में पूर्ति जाए।
फार्म S 2 के माध्यम से आप को जो भी सुधार करवाना है ,पहले पेज में DDO और PAO के उपयोग की जानकारी के निचे A,B,C,D चार ब्लॉक है जिस जानकारी में भी सुधार करवाना है उसमे ( सही ) का निशाँन लगाएं और पूर्ति काले पेन से करें ,सभी जानकारी अंग्रेजी के केपिटल अक्षरों में ही लिखें , ( * ) लगी जानकारी की पूर्ति अनिवार्य है। नामांकन ,पते में सुधार की जानकारियों मे संशोधन भी ईसी फार्म के माध्यम से करना है। पता बदलने के लिए सभी नए पते के दस्तावेज भी संलग्न करें।
फ़ार्म S 2 पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए इस लिंक को ओपन करें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment