Tuesday, May 24, 2016

राज्य अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय से चर्चा की

             24 मई 2016 को गणना पत्रक  जारी करने के सम्बन्ध में राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव के नेतृत्व मे प्रतिनिधिमण्डल ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख सचिव श्रीमती  अलका उपाध्याय  से  चर्चा की श्री थेटे के बाद श्रीमती अलका उपाध्याय ने भी गणना पत्रक की फ़ाइल पर हस्तक्षर कर दिए हैं। इसके पूर्व प्रतिनिधि मण्डल ने विभाग सचिव रमेश श्री थेटे से मिलकर गणना पत्रक जारी करने की मांग की । इस पर श्री थेटे ने तत्काल गणना पत्रक की फाईल मंगाकर हस्ताक्षर किए एवं आदेश के लिए प्रमुख सचिव को फाईल भेजी  थी । इसके पहले  प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारी कल्याण समिति  के अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र शर्मा से भी मंत्रालय में मुलकात की  श्री जगदीश यादव ने  पुरुष अध्यापक के संविलियन (स्थांतरण) के लिए  श्री शर्मा को ज्ञापन सौंपा  श्री शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए  एक नोटशीट स्कुल  शिक्षा मंत्री को लिख कर भेज दी है । प्रतिनिधिमण्डल मे  एच एन नरवरिया , रामनिवास जाट  (हरदा) भी सम्मिलित  थे । 






No comments:

Post a Comment

Comments system

Tuesday, May 24, 2016

राज्य अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय से चर्चा की

             24 मई 2016 को गणना पत्रक  जारी करने के सम्बन्ध में राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव के नेतृत्व मे प्रतिनिधिमण्डल ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख सचिव श्रीमती  अलका उपाध्याय  से  चर्चा की श्री थेटे के बाद श्रीमती अलका उपाध्याय ने भी गणना पत्रक की फ़ाइल पर हस्तक्षर कर दिए हैं। इसके पूर्व प्रतिनिधि मण्डल ने विभाग सचिव रमेश श्री थेटे से मिलकर गणना पत्रक जारी करने की मांग की । इस पर श्री थेटे ने तत्काल गणना पत्रक की फाईल मंगाकर हस्ताक्षर किए एवं आदेश के लिए प्रमुख सचिव को फाईल भेजी  थी । इसके पहले  प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारी कल्याण समिति  के अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र शर्मा से भी मंत्रालय में मुलकात की  श्री जगदीश यादव ने  पुरुष अध्यापक के संविलियन (स्थांतरण) के लिए  श्री शर्मा को ज्ञापन सौंपा  श्री शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए  एक नोटशीट स्कुल  शिक्षा मंत्री को लिख कर भेज दी है । प्रतिनिधिमण्डल मे  एच एन नरवरिया , रामनिवास जाट  (हरदा) भी सम्मिलित  थे । 






No comments:

Post a Comment