शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments system
Tuesday, May 31, 2016
राज्य अध्यापक संघ को आज जारी आदेश स्वीकार्य नहीं है , आदेश की प्रतियो की होली जलाएंगे :- जगदीश यादव
राज्य अध्यापक संघ को आज जारी आदेश कतई स्वीकार्य नहीं है ,राज्य अध्यापक संघ कल सम्पूर्ण प्रदेश में इस नियमावली की होली जलाएगा । यह आदेश अपूर्ण है , न तो समान वेतन मान है न ,ही छठा । वेतन निर्धारण के उदाहरण कें लिये जारी परिशिष्ट से स्पष्ट है की सहायक अध्यापक का न्यूनतम वेतन 7440 +2400 से प्रारम्भ होना चाहिए था । वरिष्ठ अध्यापक का न्यूनतम वेतन 10230+3600 से प्रारम्भ होना चाहिए था । लेकिन आदेश में 5200+2400 और 9300 +3600 का उल्लेख है। सेवा की गणाना 1 अप्रैल 2007 की स्थिति में की जाकर 1998 में नियुक्त अध्यापक संवर्ग को अतिरिक्त वेतन वृर्द्धि का कोई उल्लेख नहीं है । पदोन्नति में सेवा की गणानां पदोन्नति दिंनाक से करने पर उस अध्यापक को भारी नुकसान होगा जो , पदोन्नति में वरिष्ठ पद का न्यूनतम वेतन से अधिक प्राप्त कर रहा हैं ,वह न्यूनतम पर आजायेगा । क्रमोन्नति के लिए कोई वेतन नहीं बताया गया है । अभी भी वेतन निर्धारण पत्रक जारी नहीं किया गया है । वही पत्रक सेवा पुस्तिका में लगेगा ,वही वरिष्ठ कार्यालय जाएगा । राज्य अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने कल सम्पूर्ण प्रदेश में इस आदेश की प्रतियो की होली जलाने का आव्हान किया है । इस के बाद आगामी रणनीति तय की जायेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment