Tuesday, May 10, 2016

नियमित शिक्षक अपने पद को डाइंग कैडर से नियमित करा लो,वर्ना इसका श्रेय भी हम ही ले जाएंगे : नरेंद्र त्रिपाठी जबलपुर


           कभी-कभी तो लगता है नियमित शिक्षकों की

राजनीति करने वाले संघों को चेलेंज कर दूँ कि हम

शिक्षा कर्मी बने तो हमें डाइंग कैडर बनाने के लिए

संविदा शिक्षक नाम का नया शिक्षक बना दिया, पर

हम लोग ऐसे लड़े सरकार से कि गुरूजी,शिक्षा कर्मी

और संविदा शिक्षक सब खत्म कर "अध्यापक"का ऐसा

नियमित पद बनवाने मे सफल रहे कि आज हम डाइंग

कैडर नहीं है 
और आप 1995 से आज तक अपने डाइंग 

कैडर को समाप्त न करा सके,यहाँ तक कि अनुकम्पा

तक सहायक शिक्षक पद पर न करा सके। 
अभी भी

मौका है अपने पद को डाइंग कैडर से नियमित करा

लो,वर्ना इसका श्रेय भी हम ही ले जाएंगे।

यह लेखक  के निजी विचार हैं नरेंद्र त्रिपाठी , जिलाध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ जबलपुर 


No comments:

Post a Comment

Comments system

Tuesday, May 10, 2016

नियमित शिक्षक अपने पद को डाइंग कैडर से नियमित करा लो,वर्ना इसका श्रेय भी हम ही ले जाएंगे : नरेंद्र त्रिपाठी जबलपुर


           कभी-कभी तो लगता है नियमित शिक्षकों की

राजनीति करने वाले संघों को चेलेंज कर दूँ कि हम

शिक्षा कर्मी बने तो हमें डाइंग कैडर बनाने के लिए

संविदा शिक्षक नाम का नया शिक्षक बना दिया, पर

हम लोग ऐसे लड़े सरकार से कि गुरूजी,शिक्षा कर्मी

और संविदा शिक्षक सब खत्म कर "अध्यापक"का ऐसा

नियमित पद बनवाने मे सफल रहे कि आज हम डाइंग

कैडर नहीं है 
और आप 1995 से आज तक अपने डाइंग 

कैडर को समाप्त न करा सके,यहाँ तक कि अनुकम्पा

तक सहायक शिक्षक पद पर न करा सके। 
अभी भी

मौका है अपने पद को डाइंग कैडर से नियमित करा

लो,वर्ना इसका श्रेय भी हम ही ले जाएंगे।

यह लेखक  के निजी विचार हैं नरेंद्र त्रिपाठी , जिलाध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ जबलपुर 


No comments:

Post a Comment