Wednesday, April 20, 2016

राज्य अध्यापक संघ मंडला की पहल नविन पेंशन प्रणाली के मिसिंग कटोत्रे का होगा समायोजन

मंडला :- अध्यापकों के लिये 1 अप्रैल 2011 से अंशदायी पेंशन योजना लागू है लेकिन योजना में कई विसंगतियों के चलते अध्यापकों को बड़ी आर्थिक क्षति झेलनी पड़ रही है। कई अध्यापकों के  खाते से कर्मचारी का अंशदान तो कट गया पर एन एस डी एल में जमा नहीं हुआ , कई अध्यापकों के प्रान नम्बर विलम्ब से जारी हुये जिसके कारण अंशदायी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलां। कई डीडीओ जानकारी के अभाव में गलत हेड से कटौती करते रहे जिसके कारण अध्यापकों को आर्थिक क्षति हुई है। 



उक्त विसंगतियों के मद्देनजर राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई ने आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल द्वारा उपरोक्त कारणों से हुई मिसिंग अंशदान के समायोजन के लिये 4 अप्रैल 2015 को आदेश जारी किया गया है ,लेकिन आहरण संवितरण अधिकारियों की उदासीनता के चलते एक भी अध्यापक के मिसिंग अंशदान का समायोजन नहीं हुआ। मिसिंग कटौती के समायोजन के लिए  कुछ डीडीओ ने कोषालय में देयक प्रस्तुत किये तो कोषालय ने यह कहकर देयक लौटा दिये कि अध्यापकों का कटौत्रा कोषालय से नहीं होता। 

राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई ने इस समस्या के निराकरण हेतु सर्वप्रथम सहायक आयुक्त डाॅ संतोष शुक्ला से चर्चा कर सभी डीडीओ के लिये सख्त निर्देश जारी करवाये कि वे अध्यापकों के मिसिंग अंशदान के देयक 10 दिवस के अंदर कोषालय में प्रस्तुत करें। अध्यापकों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कोषालय अधिकारी तेज नारायणसिंह,सहायक कोषालय अधिकारी चेतन सिंह सराफ,देवसिंह धुर्वे और उ.श्रै.लि.डी.एस. राजपूत सभी से संयुक्त चर्चा की और आयुक्त के आदेशानुसार देयक कोषालय में लिये जाने का आग्रह किया सभी अधिकारियों ने कहा कि यदि निर्देशानुसार देयक प्रस्तुत किये जायेंगें तो कोषालय उसे स्वीकार्य करेगा। प्रतिनिधि मण्डल में डी.के.सिंगौर,रवीन्द्र चैरसिया, संजीव सोनी,अमरसिंह चंदेला,विनोद गोयल,मंशाराम झारिया,चंद्रशेखर तिवारी,सुनील नामदेव आदि उपस्थित थे। जिला कोषालय में इस संबद्ध में जल्द ही आदेश जारी किये जा रहे है। 


नोट :-  मिसिंग कटौती का समायोजन करवाने के लिए अध्यापकों को स्वय  पहल करनी होगी ,जो इस विसंगति से प्रभावित हुए है। मिसिंग कटोत्रा में दो स्थिति , मान्य की गयी है।  पहली , अध्यापक संवर्ग में आने के बाद से अध्यापक के अंशदान का कटोत्रा नहीं होना। दूसरी , आप का अंशदान तो कटा लेकिन सरकारी जानकारी के अनुसार आप का पैसा नहीं कटा ।  पहली  स्थिति के लिए अध्यापक को अपनि जानकारी DDO को देनी होगी दूसरी के लिए आप का पुराना  पैसा एक साथ कटेगा और सरकार भी पैसा एक साथ जमा करेगी। 


No comments:

Post a Comment

Comments system

Wednesday, April 20, 2016

राज्य अध्यापक संघ मंडला की पहल नविन पेंशन प्रणाली के मिसिंग कटोत्रे का होगा समायोजन

मंडला :- अध्यापकों के लिये 1 अप्रैल 2011 से अंशदायी पेंशन योजना लागू है लेकिन योजना में कई विसंगतियों के चलते अध्यापकों को बड़ी आर्थिक क्षति झेलनी पड़ रही है। कई अध्यापकों के  खाते से कर्मचारी का अंशदान तो कट गया पर एन एस डी एल में जमा नहीं हुआ , कई अध्यापकों के प्रान नम्बर विलम्ब से जारी हुये जिसके कारण अंशदायी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलां। कई डीडीओ जानकारी के अभाव में गलत हेड से कटौती करते रहे जिसके कारण अध्यापकों को आर्थिक क्षति हुई है। 



उक्त विसंगतियों के मद्देनजर राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई ने आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल द्वारा उपरोक्त कारणों से हुई मिसिंग अंशदान के समायोजन के लिये 4 अप्रैल 2015 को आदेश जारी किया गया है ,लेकिन आहरण संवितरण अधिकारियों की उदासीनता के चलते एक भी अध्यापक के मिसिंग अंशदान का समायोजन नहीं हुआ। मिसिंग कटौती के समायोजन के लिए  कुछ डीडीओ ने कोषालय में देयक प्रस्तुत किये तो कोषालय ने यह कहकर देयक लौटा दिये कि अध्यापकों का कटौत्रा कोषालय से नहीं होता। 

राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई ने इस समस्या के निराकरण हेतु सर्वप्रथम सहायक आयुक्त डाॅ संतोष शुक्ला से चर्चा कर सभी डीडीओ के लिये सख्त निर्देश जारी करवाये कि वे अध्यापकों के मिसिंग अंशदान के देयक 10 दिवस के अंदर कोषालय में प्रस्तुत करें। अध्यापकों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कोषालय अधिकारी तेज नारायणसिंह,सहायक कोषालय अधिकारी चेतन सिंह सराफ,देवसिंह धुर्वे और उ.श्रै.लि.डी.एस. राजपूत सभी से संयुक्त चर्चा की और आयुक्त के आदेशानुसार देयक कोषालय में लिये जाने का आग्रह किया सभी अधिकारियों ने कहा कि यदि निर्देशानुसार देयक प्रस्तुत किये जायेंगें तो कोषालय उसे स्वीकार्य करेगा। प्रतिनिधि मण्डल में डी.के.सिंगौर,रवीन्द्र चैरसिया, संजीव सोनी,अमरसिंह चंदेला,विनोद गोयल,मंशाराम झारिया,चंद्रशेखर तिवारी,सुनील नामदेव आदि उपस्थित थे। जिला कोषालय में इस संबद्ध में जल्द ही आदेश जारी किये जा रहे है। 


नोट :-  मिसिंग कटौती का समायोजन करवाने के लिए अध्यापकों को स्वय  पहल करनी होगी ,जो इस विसंगति से प्रभावित हुए है। मिसिंग कटोत्रा में दो स्थिति , मान्य की गयी है।  पहली , अध्यापक संवर्ग में आने के बाद से अध्यापक के अंशदान का कटोत्रा नहीं होना। दूसरी , आप का अंशदान तो कटा लेकिन सरकारी जानकारी के अनुसार आप का पैसा नहीं कटा ।  पहली  स्थिति के लिए अध्यापक को अपनि जानकारी DDO को देनी होगी दूसरी के लिए आप का पुराना  पैसा एक साथ कटेगा और सरकार भी पैसा एक साथ जमा करेगी। 


No comments:

Post a Comment