Friday, April 8, 2016

नविन पेंशन प्रणाली भाग 9 विलम्ब से राशी जमा होने का परिणाम

नविन पेंशन प्रणाली का प्रदेश में सबसे बड़ा अवगुण यह है की इसमें हमारे कटोत्रे और सरकार के अंशदान के  विलम्ब से राशी जमा होने का परिणाम हमें बहुत आर्थिक हानि पहुंचाने वाला होता है इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने आर्थिक नुक्सान का आकलन करें इसमें एक तरफ राशी लिखी है और एक तरफ सेवानिवृत्ति के लिए शेष  समय लिखा है। इसमें सिर्फ 6 माह के विलम्ब और 12 प्रतिशत वार्षिक  रिटर्न के आधार पर आकलन किया गया है। अभी तो कई अध्यापकों का 18 माह का अंशदान जमा नहीं हुआ है। इसका एक बड़ा नुकसान यह है की हम बाजार के उतार चढ़ाव का फायदा भी नहीं उठा पा रहे है। 

No comments:

Post a Comment

Comments system

Friday, April 8, 2016

नविन पेंशन प्रणाली भाग 9 विलम्ब से राशी जमा होने का परिणाम

नविन पेंशन प्रणाली का प्रदेश में सबसे बड़ा अवगुण यह है की इसमें हमारे कटोत्रे और सरकार के अंशदान के  विलम्ब से राशी जमा होने का परिणाम हमें बहुत आर्थिक हानि पहुंचाने वाला होता है इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने आर्थिक नुक्सान का आकलन करें इसमें एक तरफ राशी लिखी है और एक तरफ सेवानिवृत्ति के लिए शेष  समय लिखा है। इसमें सिर्फ 6 माह के विलम्ब और 12 प्रतिशत वार्षिक  रिटर्न के आधार पर आकलन किया गया है। अभी तो कई अध्यापकों का 18 माह का अंशदान जमा नहीं हुआ है। इसका एक बड़ा नुकसान यह है की हम बाजार के उतार चढ़ाव का फायदा भी नहीं उठा पा रहे है। 

No comments:

Post a Comment