Saturday, November 12, 2016

सहायक अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापक का वेतन गलत क्यों ? RTI की कोपी देखें -सुरेश यादव (रतलाम)

       मेरे द्वारा  लगतार यह बात कही जाती रही है कि ,सहायक अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापक को गलत वेतन प्रदान किया गया है ।और 1998 वाले साथियो को 2-2 वेतन वृद्धि का लाभ मिलना चाहिये ।

उसके पीछे  कुछ कारण हैं ,

पहला यह की सहायक अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापक को  1 जनवरी 16 में वह वेतन प्रदान किया गया है,जो सहायक शिक्षक और व्यख्याता को 1 जनवरी 2006 को प्रदान किया गया था ।
अर्थात  4000,4100,4200 और 5500,5675,5850 वेतन मान प्रदान कर के उसमे 1.86 का गुणा किया गया। और 10 स्टेप तय की गयी।

दूसरा अध्यापक को 9300+3200 प्रदान कर  हर स्टेप पर मूल वेतन और ग्रेड पे को जोड़ कर 3 प्रतिशत वेतन वृद्धि प्रदान कि गयी और 10 स्टेप तक वेतन दिया गया ।

तीसरा 2013 में जब अंतरिम राहत प्रदान की गयी थी तब  सहायक अध्यापक ,अध्यापक  और वरिष्ठ अध्यापक के वेतन में 8 स्टेप के आधार अंतर ज्ञात किया गया था ।और  मूल वेतन के साथ ग्रेड पे को जोड़कर  3 प्रतिशत के आधार पर वेतन वृद्धि प्रदान कर के  8 स्टेप तक वेतन आगे बढ़ाया गया था ।

चौथा कारण यह की जब अंतरिम राहत प्रदान की गई थी तब 8 वर्ष के आधार पर गणना की गयी थी जबकि 2008 से 2013 तक कुल 6 वर्ष ही हुए थे ।इस लिए 1998 के साथियो को 2-2वेतन वृद्धि प्रदान की जायगी।
हाँ तब वेतन की गणना गलत की गयी थी ,
        
         10230 और 7440 के स्थान पर 9300 और 5200 प्रदान किया गया था लेकिन यह अलग मामला है । उस से वेतन वृद्धि की गणना का कोई सम्बन्ध नहीं हैं।
         आप की सुविधा के लिए, 2013 मे अंतरिम राहत ज्ञात करने के लिए जो नोटशीट चली थी उसकी कॉपी इस पॉस्ट के साथ है आप अध्ययन कर सकते हैं ।
         साथ ही सहायक अध्य्यापक ,अध्यापक ,और वरिष्ठ अध्यापक  की भी एक -एक टेबल है जिस से आप सही प्रकार से समझ सकें की किस तरह की गड़बड़ की गयी है और आप को क्या हानी  हो रही है।
         हाँ क्रमोन्नति और पदोन्नति के लिए आज तक कभी कोई  टेबल नहीं बनायीं जाती इस लिए संभवतः  इस बार हमारे लिए भी नहीं बनाई गई है । इन सभी समस्याओं का एक ही हल है कि सरकार इस आदेश के एक लाइन जोड़ दे की 2007 से वेतन की काल्पनिक गणना की जायेगी । सभी समस्या अपने आप संमाप्त हो जाएंगी ।
  



1 comment:

Comments system

Saturday, November 12, 2016

सहायक अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापक का वेतन गलत क्यों ? RTI की कोपी देखें -सुरेश यादव (रतलाम)

       मेरे द्वारा  लगतार यह बात कही जाती रही है कि ,सहायक अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापक को गलत वेतन प्रदान किया गया है ।और 1998 वाले साथियो को 2-2 वेतन वृद्धि का लाभ मिलना चाहिये ।

उसके पीछे  कुछ कारण हैं ,

पहला यह की सहायक अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापक को  1 जनवरी 16 में वह वेतन प्रदान किया गया है,जो सहायक शिक्षक और व्यख्याता को 1 जनवरी 2006 को प्रदान किया गया था ।
अर्थात  4000,4100,4200 और 5500,5675,5850 वेतन मान प्रदान कर के उसमे 1.86 का गुणा किया गया। और 10 स्टेप तय की गयी।

दूसरा अध्यापक को 9300+3200 प्रदान कर  हर स्टेप पर मूल वेतन और ग्रेड पे को जोड़ कर 3 प्रतिशत वेतन वृद्धि प्रदान कि गयी और 10 स्टेप तक वेतन दिया गया ।

तीसरा 2013 में जब अंतरिम राहत प्रदान की गयी थी तब  सहायक अध्यापक ,अध्यापक  और वरिष्ठ अध्यापक के वेतन में 8 स्टेप के आधार अंतर ज्ञात किया गया था ।और  मूल वेतन के साथ ग्रेड पे को जोड़कर  3 प्रतिशत के आधार पर वेतन वृद्धि प्रदान कर के  8 स्टेप तक वेतन आगे बढ़ाया गया था ।

चौथा कारण यह की जब अंतरिम राहत प्रदान की गई थी तब 8 वर्ष के आधार पर गणना की गयी थी जबकि 2008 से 2013 तक कुल 6 वर्ष ही हुए थे ।इस लिए 1998 के साथियो को 2-2वेतन वृद्धि प्रदान की जायगी।
हाँ तब वेतन की गणना गलत की गयी थी ,
        
         10230 और 7440 के स्थान पर 9300 और 5200 प्रदान किया गया था लेकिन यह अलग मामला है । उस से वेतन वृद्धि की गणना का कोई सम्बन्ध नहीं हैं।
         आप की सुविधा के लिए, 2013 मे अंतरिम राहत ज्ञात करने के लिए जो नोटशीट चली थी उसकी कॉपी इस पॉस्ट के साथ है आप अध्ययन कर सकते हैं ।
         साथ ही सहायक अध्य्यापक ,अध्यापक ,और वरिष्ठ अध्यापक  की भी एक -एक टेबल है जिस से आप सही प्रकार से समझ सकें की किस तरह की गड़बड़ की गयी है और आप को क्या हानी  हो रही है।
         हाँ क्रमोन्नति और पदोन्नति के लिए आज तक कभी कोई  टेबल नहीं बनायीं जाती इस लिए संभवतः  इस बार हमारे लिए भी नहीं बनाई गई है । इन सभी समस्याओं का एक ही हल है कि सरकार इस आदेश के एक लाइन जोड़ दे की 2007 से वेतन की काल्पनिक गणना की जायेगी । सभी समस्या अपने आप संमाप्त हो जाएंगी ।
  



1 comment: