जिला एवं विकासखण्ड स्तर के 313 उ.मा.वि. में एन.एस.क्यू. एफ. योजना अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा पाठयक्रम प्रारम्भ करने के संबंध में शासन ने आदेश जारी किया है। इसमें कक्षा 9 और 10 में तृतीय भाषा के स्थान पर व कक्षा 11 और 12 में द्वितीय भाषा के स्थान पर एक व्यवसायिक पाठ्यक्रम चयनित किया जा सकेगा ,कुल 9 व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये जा रहे है इसमें प्रत्येक विद्यालय में केवल 2 पाठ्यक्रम संचालित किये जाएंगे। पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं बैंकिंग एवं फायनेनशियल सर्विस ,ब्यूटी और वेलनेस ,इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी ,हेल्थ केयर ,आईटी-आइटिस ,फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स ,रिटेल ,ट्रेवल और टूरिज्म ,सुरक्षा ।
उक्त पाठ्यक्रम में 9 वि में सफल होने पर नेशनल सर्टिफिकेट फॉर वर्क प्रिप्रियेशन लेवल 1 का प्रमाण पत्र ,10 वि में सफल होने पर नेशनल सर्टिफिकेट फॉर वर्क प्रिप्रियेशन लेवल 2 का प्रमाण पत्र ,11 वि में सफल होने पर नेशनल सर्टिफिकेट फॉर वर्क प्रिप्रियेशन लेवल 3 का प्रमाण पत्र ,12 वि में सफल होने पर नेशनल सर्टिफिकेट फॉर वर्क प्रिप्रियेशन लेवल 4 का प्रमाण पत्र ,प्रदान किया जाएगा आदेश पीडीऍफ़ में प्राप्त करने के लिए इस लिंक को ओपन करें
उक्त पाठ्यक्रम में 9 वि में सफल होने पर नेशनल सर्टिफिकेट फॉर वर्क प्रिप्रियेशन लेवल 1 का प्रमाण पत्र ,10 वि में सफल होने पर नेशनल सर्टिफिकेट फॉर वर्क प्रिप्रियेशन लेवल 2 का प्रमाण पत्र ,11 वि में सफल होने पर नेशनल सर्टिफिकेट फॉर वर्क प्रिप्रियेशन लेवल 3 का प्रमाण पत्र ,12 वि में सफल होने पर नेशनल सर्टिफिकेट फॉर वर्क प्रिप्रियेशन लेवल 4 का प्रमाण पत्र ,प्रदान किया जाएगा आदेश पीडीऍफ़ में प्राप्त करने के लिए इस लिंक को ओपन करें
No comments:
Post a Comment