शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Thursday, June 23, 2016
राज्य अध्यापक संघ की संविलियन " शिक्षा संघर्ष अधिकार यात्रा " का आगाज 25 जून से 25 जुलाई को विधानसभा घेराव
भोपाल - राज्य अध्यापक संघ म.प्र. द्वारा शिक्षा विभाग में संविलियन, समान कार्य समान ( वेतन गणना पत्रक जारी होन के बाद भी यह कार्यक्रम यथावत रहेगा ), स्वेच्छिक स्थानांतरण नीति , बीमा, पेंशन व ग्रेच्युटी की मांग निराकरण हेतु दिनांक 25 जुलाई 2016 को आयोजित प्रांतीय महारैली व विधानसभा घेराव की तैयारियों को लेकर "संविलियन शिक्षा संघर्ष अधिकार यात्रा" का आगाज दिनांक 25 जून 2016 से प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव व प्रांतीय महासचिव श्री दर्शन जी चौधरी के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में किया जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments system
Thursday, June 23, 2016
राज्य अध्यापक संघ की संविलियन " शिक्षा संघर्ष अधिकार यात्रा " का आगाज 25 जून से 25 जुलाई को विधानसभा घेराव
भोपाल - राज्य अध्यापक संघ म.प्र. द्वारा शिक्षा विभाग में संविलियन, समान कार्य समान ( वेतन गणना पत्रक जारी होन के बाद भी यह कार्यक्रम यथावत रहेगा ), स्वेच्छिक स्थानांतरण नीति , बीमा, पेंशन व ग्रेच्युटी की मांग निराकरण हेतु दिनांक 25 जुलाई 2016 को आयोजित प्रांतीय महारैली व विधानसभा घेराव की तैयारियों को लेकर "संविलियन शिक्षा संघर्ष अधिकार यात्रा" का आगाज दिनांक 25 जून 2016 से प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव व प्रांतीय महासचिव श्री दर्शन जी चौधरी के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में किया जा रहा है।
प्रथम चरण मे 25 जून - सीधी ,26 जून - रीवा ,27 जून-अनुपपुर ,शहडोल ,उमरिया ,
द्वितीय चरण मे 4 जुलाई - बुरहानपुर , खंडवा ,5 जुलाई - खरगोन,बड़वानी ,6 जुलाई - धार ,अलिराजपुर ,8 जुलाई- मंदसौर ,नीमच ,9 जुलाई - उज्जैन ,देवास ,10 जुलाई- इन्दोर ,सीहोर ,11 जुलाई -हरदा ,होशंगबाद ,12 जुलाई - भोपाल ,13 जुलाई- राजगढ़ ,गुना ,14 जुलाई -अशोकनगर ,शिवपुरी ,15 जुलाई-श्योपुर, मुरैना ,16 जुलाई -भिंड ,ग्वालियर ,17 जुलाई- दतिया , टिकमगढ ,18 जुलाई - छतरपुर, पन्ना ,19 जुलाई - दमोह ,सागर ,20 जुलाई - नरसिंहपूर ,रायसेन ,
पूर्व से प्रस्तावित नीलम पार्क भोपाल में आयोजित अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन, 10 जुलाई व 17 जुलाई को आयोजित ब्लाक, तहसील व जिला स्तरीय रैली व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम यथावत जारी रहेगे।
सियाराम पटेल,
प्रदेश प्रभारी
आई टी सेल , राज्य अध्यापक संघ म.प्र.।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment