शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments system
Sunday, May 1, 2016
"शिक्षा क्रान्ति महाकुम्भ" लोकसभा सत्र के चलते अब 07 मई 2016 को आयोजित होगा।
राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश की "शिक्षा क्रान्ति यात्रा" से प्रभावित् होकर परमार्थ निकेतन एवं गंगा एक्शन परिवार के द्वारा 05 मई 2016 को आयोजित "शिक्षा क्रान्ति महाकुम्भ" लोकसभा सत्र के चलते माननीय श्रीमती स्मृति ईरानी जी केंद्रीय मंत्री मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 7 मई 2016 को समय प्रदान किये जाने की स्वीकृत प्राप्त होने से अब 07 मई 2016 को आयोजित होगा।
"आमंत्रित परम पूज्य संत एवं अतिथि "
परम पूज्य स्वामी अवधेशानंद जी महाराज
परम पूज्य सत्य मित्रानंद जी महाराज
पूर्व शंकराचार्य, भारत माता मंदिर हरिद्वार
माननीय श्रीमती स्मृति ईरानी जी
केंद्रीय मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रालय
भारत सरकार, नई दिल्ली
माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान
मुख्यमंत्री , म.प्र. शासन भोपाल
दिनांक - 07 मई 2016
स्थान- सिंहस्थ महाकुम्भ
राम राज्य गौशाला के पीछे
बड़नगर रोड उज्जैन
समय - प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक
कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार
आचार्य डॉ. देवेंद्र जी शास्त्री
सम्मानीय श्री गजराज जी सिसोदिया
विशेष आमंत्रित सदस्य
श्री जगदीश यादव
प्रांताध्यक्ष, राज्य अध्यापक संघ म.प्र
श्री दर्शन जी चौधरी
प्रांतीय महासचिव, राज्य अध्यापक संघ म.प्र.
"शिक्षा क्रान्ति महाकुम्भ "उपरोक्त संत एवं माननीय अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होने जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में पूरे दिन शिक्षा को लेकर देश के प्रमुख शिक्षाविदों एवं राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश जी यादव, प्रांतीय महासचिव श्री दर्शन जी चौधरी सहित संघ के प्रमुख प्रदेश पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है ।
इसी दौरान राज्य अध्यापक संघ म.प्र. द्वारा अध्यापक संवर्ग की प्रमुख समस्याओं सहित अनुकम्पा नियुक्ति में डी. एड./बी.एड.की शिथिलता संबंधी प्रावधान एवं नियमित कर्मचारियों के समान पेंशन प्रदाय किये जाने की मांग करते, समस्याएं यथाशीघ्र निराकृत किये जाने हेतु मांग की जायेगी। इसके पूर्व भी प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति एवं पेंशन के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित करते हुए माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी से निवेदन कर प्रयास किये गए हैं।
प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव एवं समस्त प्रदेश कार्यकारिणीे रा.अ.सं. म.प्र. ने प्रदेश के समस्त अध्यापक, संविदा शिक्षक व गुरूजी भाई बहिनों का आहवान करते हुए "शिक्षा क्रान्ति महाकुम्भ" में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान कर अपनी मांगों के निराकरण में सहभागिता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने एवं महाकुम्भ में धार्मिक संत समागम का पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment