प्रतिनिधि मंडल ने तीन ज्ञापन सौंपे ।
प्रथम में शिक्षा विभाग में संविलियन,अनुकम्पा नियमो में शिथिलता, बिना शर्त संविलियन(साथन्तरण),सभी जिलो में क्रमोन्नति पदोन्नति की कार्यवाही सम्पन्न करने ।व पदोन्नति में क्रमोन्नति का वेतन देने की मांग की गयी ।
माननीय मंत्री जी ने गणना पत्रक जारी करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा को दिए ।
साथ ही स्वेच्छिक स्थानांतरण,अनुकम्पा नियुक्ति aeo नियुक्ति ,प्रदेश में पदोन्नति के साथ ही कटनी जिले द्वारा चाहे गए मार्गदर्शन आदि महत्वपूर्ण मांगो पर हुई चर्चा में शीघ्र निराकरण की बात कही।
प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष सर्वश्री जगदीश यादव ,प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट सुश्री सुषमा खेमसरा , प्रांतीय महासचिव दिनेश शुक्ला , उज्जैन जिलाध्यक्ष शैख़ मोहम्मद हनीफ ,प्रदेश सचिव श्रीराम टिपानिया ,राजेश कन्डारिया,आर पी मालवीय, अम्बाराम चौहान ,वीरेंद्र दाभाडे सरिता शर्मा आदि सम्मिलित थे ।
सर जी कटनी जिले का नाम आया तो एक बार पुन:अपनी समस्या की ओर ध्यानाकर्षण चाहुगा जो लगभग 13महीने से चल रही है कटनी जिले मे 2011मे सहायक अध्यापको की पद्दोन्नति हुई 132 सहायक अध्यापक अध्यापक बने जिसमे 126 अध्यापको को 2050 कि अंतरिम राहत मिली और सिर्फ 6 अध्यापक कि अंतरिम राहत 2050 से 1000 कर दिया गया है हमारे संकुल मे बात कि गई तो संकुल के द्धारा जिला शिक्षा अधिकारी को मार्गदर्शन हेतु पत्राचार किया गया जिसका जबाब मिला नियमानुसार करे तो मामला जसकातस है इस सम्बन्ध मे सभी संघ के जिलाध्यक्षो से सहायता मांगी पर सहायता नही मिली कटनी जिले के भाई शिवदास भाई को पूरा मामला पता है सर जी देरी से डर नही लगता विसंगति से लगता है जो 20 सालो से हो रही है आप बताये सर क्या किया जाये
ReplyDeleteमार्गदर्शन कई कॉपी भेजिए।
Delete