मण्डला जिले में शासकीय विद्यालयों के 41 विद्यार्थी IIT -JEE में चयनित
राष्ट्रिय स्तर पर इंजनियरिंग के लिए प्रख्यात IIT और NIT जैसे संस्थानों में चयन के लिए आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित परीक्षा IIT -JEE में मण्डला जिले की शासकिय शालाओ मे अध्ययनरत 41 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। मण्डला जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और यंहा की शिक्षा व्यवस्था के प्रबंधन का दायित्व आदिम जाती कल्याण विभाग के पास है ,जिले के पूर्व जिलाधीश लोकेश जाटव ,और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ संतोष शुक्ला के सराहनीय प्रयासों से इस अंचल को इतनी बड़ी सफलता प्राप्त हुई है ,इस सफलता का श्रेय " ज्ञानार्जन प्रोजेक्ट " को जाता है ,इस प्रोजेक्ट में जिले के होनहार विद्यार्थियों का चयन कर के उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया गया ,उन्हें परीक्षा के लिए आवेदन करवाने ,और परीक्षा केंद्र तक लाने ले जाने की व्यवस्था भी आदिम जाती कल्याण विभाग द्वारा इसी प्रोजेक्ट के माध्यम से की गयी थी । ज्ञानार्जन के माध्यम से विभाग द्वारा शिक्षकों को भी इस परीक्षा को लेकर विशेष प्रशिक्षिण दिया गया और उनके प्रशिक्षण की सतत निगरानी भी की गयी । इस सफलता ने यह भ्रान्ति तोड़ दी है की शासकीय विद्यालयों में उच्च स्तरीय अध्य्यपन अध्यापन नहीं होता है। इन विद्यार्थियों में राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष श्री डी के सिंगौर के विद्यालय शासकीय उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय बबलिया / खिन्हा ( विकासखण्ड नारायणगंज ) के एक भी एक छात्र का भी चयन हुआ है। राज्य अध्यापक संघ के संरक्षक एवं सुसनेर विधायक श्री मुरलीधर पाटीदार ,प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव ,महासचिव दर्शन सिंह चौधरी ने जिले के शिक्षकों और सफलता प्राप्त छात्र छात्राओं को बधाई प्रेषित की है।
पूर्व जिलाधीश श्री लोकेश जाटव के साथ श्री सिंगौर
सहयक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ संतोष शुक्ल के साथ श्री सिंगौर
No comments:
Post a Comment