शिक्षा और उस से जुड़े संवर्ग की सेवाओं से जुडी जानकारीयां ,आप तक आसानी से पहुंचाने का एक प्रयास है अध्यापक जगत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments system
Tuesday, August 2, 2016
2 अगस्त काे फिर मंत्रालय में वार्ता में सम्मिलित होने से पहले अध्यापक हित में अपने प्रस्ताव तो सार्वजनिक करें
जो साथी 25 जुलाई की तारीख से कह रहे हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों से उनकी वार्ता सफल हुई है ।और प्रस्ताव उनके मन मुक़ाबिक ही बना कर भेजा गया है ।वे कल 2 अगस्त काे फिर मंत्रालय में वार्ता में सम्मिलित होने से पहले अध्यापक हित में अपने प्रस्ताव तो सार्वजनिक करें।साथ ही कल वार्ता में सम्मिलित होने वाले सभी वार्ताकार इस बात का ध्यान रखें कि यदि 2007 से 2 वेतन वृर्द्धि लगाकर (1998 में नियुक्त साथियो की ) 6टवा वेतन मान की गणना नहीं की गयी और 1 सितम्बर 2013 को सेवा पुस्तिका में दर्ज हो भले ही नगद लाभ 1 जनवरी 2016 से मिले । यह नहीं मिले तो सभी वार्ताकार कल एक का काम करें की अन्य कुछ भी लेकर न आएं। एक काम कर लेवे , अंतरिम राहत में। सुधार करवा लें और 2013 के आदेश अनुसार 2017 में ही वेतन मान स्वीकार कर लें ।में मेरे गणना पत्रक भी सार्वजनिक कर रहा हूँ इसमें 119 प्रतिशत महंगाई भत्ते से गणना कि गयी है । 1 जनवरी 2016 को यह मिलना चाहिए ।अन्यथा कुछ भी हमें स्वीकार्य नहीं ।आप सभी जानते है यदि अंतरिम राहत में सुधार होता है तो सहायक अध्यापक जो 4700,4800,5000 का लाभ ,वरिष्ठ अध्यापक को 3350,3550,3750 का लाभ होगा और अध्यापक को2050, 2250,2600 का लांभ होगा ।सभी साथी समझें तत्काल लांभ की अपेक्षा लंबे समय में मिलने वाला लांभ की तरफ देखना चाहिये ।सुरेश यादव रतलाम एक आम अध्यापक । 9926809650
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
All right
ReplyDelete